मिस दीवा राजस्थान 2020 अदिति शर्मा ने शेयर किया मोटिवेशन सॉन्ग "फिर मुस्कुराएगा इंडिया"

उनका यह वीडियो केपी प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज़ किया गया है। वीडियो को अपलोड करने के साथ ही हमेशा की तरह कई लोगों का प्यार व सपोर्ट मिल रहा है।

Apr 28, 2020 - 19:17
Sep 4, 2022 - 19:17
 0
मिस दीवा राजस्थान 2020 अदिति शर्मा ने शेयर किया मोटिवेशन सॉन्ग "फिर मुस्कुराएगा इंडिया"
मिस दीवा राजस्थान 2020 अदिति शर्मा ने शेयर किया मोटिवेशन सॉन्ग

कोरोना के इस भयावह माहौल में दिमाग को शांत करने व देश व समाज में पाजिटिविटी फैलाने के लिए लोग अलग अलग तरह के क्रिएटिव तरीके अपना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आजकल ट्रेंड कर रहा मोटिवेशनल वीडियो फिर मुस्कुराएगा इंडिया इसका सबसे सटीक उदाहरण है। इस गाने से कुछ पल के लिए ही सही सुनने वाले का दिमाग शांत होता है और उसमें ऊर्जा का संचार होता है। काफी सारे लोग इस गाने पर अपने अपने तरीकों से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है।

इसी क्रम को जारी रखते हुए मिस दीवा राजस्थान अदिति शर्मा ने भी इस गाने के माध्यम से सकारात्मक विचारों को फ़ैलाने का एवं इस महामारी पर देश के जल्द ही विजय होने की कामना भी की। उनका यह वीडियो केपी प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज़ किया गया है। वीडियो को अपलोड करने के साथ ही हमेशा की तरह कई लोगों का प्यार व सपोर्ट मिल रहा है।

Junja Ram Journalist at Sangri Times , Cover - Cinema , Entertainment etc. Email: junjaram@sangritimes.com