कवर सॉन्ग "चाँद से पर्दा कीजिए" में नजर आएँगी मिस दीवा राजस्थान अदिति शर्मा
इस सॉन्ग के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर विकास रुद्रव हैं यह सॉन्ग जल्द ही रुद्रव प्रोडक्शन्स के ऑफिशियल यूटयूब पेज पर रिलीज किया जाएगा।
जयपुर। राजधानी में जल्द ही एक कवर सॉन्ग "चाँद से पर्दा कीजिए" की शूटिंग स्टार्ट की जाएगी जिसमें लीड रोल में इंडिया फैशन हन्टर्स ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट के विनर आकाश बोहरा व मिस दीवा राजस्थान अदिति शर्मा दिखाई देंगे।
इस सॉन्ग के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर विकास रुद्रव हैं यह सॉन्ग जल्द ही रुद्रव प्रोडक्शन्स के ऑफिशियल यूटयूब पेज पर रिलीज किया जाएगा। सॉन्ग से जुड़े अनूप चौधरी ने बताया कि यह एक कवर सॉन्ग है जिसकी शूटिंग जयपुर की लोकेशंस पर की जाएगी इस सॉन्ग को स्टोरी बेस्ड कॉन्सेप्ट में शूट किया जाएगा।