महिला विशेष अभियान ‘‘आवाज‘‘ के संबध बैठक का आयोजन

इस संबध मे कोई भी अपराध घटित होने पर तुरन्त थाने पर एसएचओ, चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी व बीट सुपरविजन अधिकारी को अविलम्ब सुचित करने हेतु समझाईश की गई व समस्त आगुन्तको को पुर्ण सहयोग प्रदान करने की समझाईश करने पर सभी ने अपनी सहमती जताई।

Nov 27, 2020 - 13:39
Nov 17, 2022 - 10:40
 0
महिला विशेष अभियान ‘‘आवाज‘‘ के संबध बैठक का आयोजन
महिला विशेष अभियान ‘‘आवाज‘‘ के संबध बैठक का आयोजन

Report: RJ Devanggana

पीपलखूंट: इमरेाज महिला विशेष अभियान ‘‘आवाज‘‘ के संबध मे महिला एवं बालिकाओ की सुरक्षा के संबध मे अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राईट्स एवं एएचटी राजस्थान जयपुर केआदेश की पालना मे विशेष अभियान ‘‘आवाज‘‘ के संबध मे मुताबिक निर्देश एसएचओ के पालना मे पीपलखूंट कस्बे मे थाना सर्कल के गांव के लोगो सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षादल एवं मौजिज व्यक्तियों के लिये बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाए उपस्थित रही जिनसे महिला अत्याचार, बालको के विरुद्व अपराध पोक्सो एक्ट, छेडछाड व महिलाओ से संबधितअपराधो के बारे मे कानुनी जानकारी दी गई.

इस संबध मे कोई भी अपराध घटित होने पर तुरन्त थाने पर एसएचओ, चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी व बीट सुपरविजन अधिकारी को अविलम्ब सुचित करने हेतु समझाईश की गई व समस्त आगुन्तको को पुर्ण सहयोग प्रदान करने की समझाईश करने पर सभी ने अपनी सहमती जताई। कोविड 19 के बारे मे भी जानकारी दी हमेशा मास्क लगाने तथा सेनिटाईजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने बाबत बताया गया।

Madan Singh Journalist from Jodhpur