मसीहा बनकर उभर रहे है, सूरत के पिन्टू बन्ना चुण्डावत एंव राजपाल सिंह राठौड़

उल्लेखनीय है कि इनकी टीम बिंग बन्ना ग्रूप 3 साल से अनाथश्रम, फूटपाथ, एंव जरूरतमंद लोगो की खाने पीने एंव आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है। ग्रुप समाजसेवा के कार्यो में भी अग्रसर है।

Apr 16, 2020 - 05:03
Sep 4, 2022 - 18:35
 0
मसीहा बनकर उभर रहे है, सूरत के पिन्टू बन्ना चुण्डावत एंव राजपाल सिंह राठौड़
मसीहा बनकर उभर रहे है, सूरत के पिन्टू बन्ना चुण्डावत एंव राजपाल सिंह राठौड़

अभी तक 1000 जरुरतमंद परिवारो को घर तक पहुचा चुके है, राशन की किट

सूरत। पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश संकट में है और देश मे लॉक डाउन के बाद जिस तरह असहाय एंव गरीब लोगो को खाने पीने एंव राशन की दिक्कत हो रही है, उसको देखते हुवे, उन्होंने कोई भूखा ना सोए, जैसी मुहिम चलाई। मुहिम के तहत लॉक डाउन हुआ तब से अभी तक 1000 परिवारो को राशन एंव हर दिन 500 लोगो को दोनों समय खाना खिला रहे है।

उल्लेखनीय है कि इनकी टीम बिंग बन्ना ग्रूप 3 साल से अनाथश्रम, फूटपाथ, एंव जरूरतमंद लोगो की खाने पीने एंव आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है। ग्रुप समाजसेवा के कार्यो में भी अग्रसर है। बिंग बन्ना ग्रुप श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की युवा टीम मानी जाती है, जो बिना भेदभाव के सेवा का कार्य कर रहे है।