साड़ी वाले लुक में तस्वीरें शेयर कर अदिति ने लूट लिया फैन्स का दिल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अदिति शर्मा श्री माधोपुर सीकर से ताल्लुक रखती हैं। साथ ही 2020 में मिस दीवा राजस्थान का ख़िताब जीत चुकी हैं। इसके साथ साथ अदिति कई वीडियो सोंग्स में भी नजर आ चुकी हैं।

Jan 26, 2022 - 19:30
Sep 5, 2022 - 03:39
 0
साड़ी वाले लुक में तस्वीरें शेयर कर अदिति ने लूट लिया फैन्स का दिल
साड़ी वाले लुक में तस्वीरें शेयर कर अदिति ने लूट लिया फैन्स का दिल

जयपुर। हाल ही में अदिति शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे साड़ी वाले लुक में दिख रही हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में अदिति ने ब्लैक साड़ी और ब्लाउज वाले सिंपल गेटअप से फैंस का अटेंशन लेने की कोशिश की है। तस्वीरें जयपुर की हैं, इस बात की उन्होंने खुद जानकारी दी है। इनके कैप्शन में एक्ट्रेस ने चाँद के पार चलो …. लिखा है।  

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अदिति शर्मा श्री माधोपुर सीकर से ताल्लुक रखती हैं। साथ ही 2020 में मिस दीवा राजस्थान का ख़िताब जीत चुकी हैं। इसके साथ साथ अदिति कई वीडियो सोंग्स में भी नजर आ चुकी हैं।

मॉडल और एक्ट्रेस अदिति इंस्टाग्राम पर फोटोज व वीडियोज पोस्ट करती हैं जो फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती हैं। तस्वीर में अदिति एक दम देसी स्टाइल में साड़ी को बांधे हुए दिख रही हैं। 

Also Read: मिस दीवा राजस्थान 2020 अदिति शर्मा ने लाइव सेशन के जरिए शेयर की अब तक की सक्सेस स्टोरी

Junja Ram Journalist at Sangri Times , Cover - Cinema , Entertainment etc. Email: junjaram@sangritimes.com