सिटी इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

Nov 1, 2022 - 13:38
Nov 3, 2022 - 14:09
 0
सिटी इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
सिटी इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

आमजनों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जागरुक करने और हमेशा देश के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश देने के लिए सोमवार को सिटी इंटरनेशनल  स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री मनोज वर्मा ने छात्रों की  "रन फॉर यूनिटी" रैली को झंड़ा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में यह रैली निकाली गई।

लोगों को जागरुक करने वाली रैली में  छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए और जयपुर चौपाटी  से  महाराणा प्रताप सर्कल तक चलकर आमजनों को जागरुक किया। 
छात्रों ने  राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरुक करने वाले पोस्टर बैनर ले रखे थे, जिससे लोगों को जागरुक किया जा सके।

Lalit Pathmeda Lalit Pathmeda is a Journalist by profession and Author by passion. last three year active journalist in Sangri Times . Cover News Report from Jalore