सैलून की ओपनिंग सेरेमनी में शहर की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट काजल बंसल ने दिए मेकअप टिप्स

Fri, 28 Oct 2022 04:53 PM (IST)
 0
सैलून की ओपनिंग सेरेमनी में शहर की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट काजल बंसल ने दिए मेकअप टिप्स
सैलून की ओपनिंग सेरेमनी में शहर की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट काजल बंसल ने दिए मेकअप टिप्स

राजधानी जयपुर में बुधवार को श्याम नगर स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मेल व फीमेल सर्विस वाले सैलून "काजल मेकअप आर्टिस्ट्री" की ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर की प्रोफेशनल मॉडल्स ने कैटवॉक कर एवं फोटोशूट सेशन के द्वारा लेटेस्ट व ट्रेंडी मेकअप कलेक्शन को रिप्रेजेंट किया। कई मेकअप व फैशन इंफ्लुएंसर भी इस एक्टिविटी का हिस्सा रहे, उन्होंने भी मेकअप के बदलते ट्रेंड्स पर चर्चा की और अपने आइडियाज शेयर किए। सैलून की ऑनर व प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट काजल बंसल ने लेटेस्ट ट्रेंड्स वाले मेकअप टिप्स से सबको रूबरू कराया। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से सर्दी के इस माहौल में कूल व सिंपल मेकअप कर सुंदर दिखा जा सकता है, पिम्पल फ्री स्किन पाने के लिए कौनसे प्रोडक्ट्स का उपयोग बेहतर रहता है, हाइड्रा फेशियल व डीटैन कब कराना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्किन, हेयर, बॉडी स्पा से जुड़ी जानकारी भी साझा कीं।  

काजल ने आगे बताया कि आने वाले ब्राइडल सीजन को देखते हुए काफी सारी एडवांस टेक्निक का इस्तेमाल कर मेकओवर किया जाएगा। अब तक शहर में काफी हद तक एक सेट पैटर्न पर मेकओवर हो रहा था, जिसमें एक रेवोल्यूशन की जरूरत थी। इस सैलून के माध्यम से काफी सारे एक्सपेरिमेंट है जो मेकअप इंडस्ट्री में किए जाएँगे और जयपुराइट्स नए व डिफरेंट तरीके के स्किन फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का उपयोग कर पाएँगे।

Pooja Padiyar News Writer