हरिद्वार में कैलाशानंदजी महाराज द्वारा ‘एक ईश्वर’ ऐप का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर में समृद्धि और रश्मि बजाज ने ‘एक ईश्वर’ ऐप लॉन्च किया। जानें इस ऐप की विशेषताएं, जैसे लाइव आरती, प्रसाद डिलीवरी और भक्ति ई-कॉमर्स।

हरिद्वार (अनिल बेदाग): सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर, हरिद्वार में 21 वर्षीय युवा उद्यमी समृद्धि बजाज और उनकी माता रश्मि बजाज ने ‘एक ईश्वर’ ऐप का शुभारंभ किया। परम पूज्य कैलाशानंद जी महाराज के आशीर्वाद से यह आयोजन ऐतिहासिक रहा। ‘एक ईश्वर’ ऐप परंपरा और तकनीक का अनूठा मेल है, जो भक्तों को आस्था से जोड़ने का डिजिटल मंच प्रदान करता है।
‘एक ईश्वर’ ऐप की विशेषताएं
-
मंदिर में फिजिकल और वर्चुअल दर्शन की बुकिंग
-
लाइव आरती और पूजा की स्ट्रीमिंग
-
प्रसाद और पूजा सामग्री की होम डिलीवरी
-
पंचांग और राशिफल की जानकारी
-
भजन और भक्ति संगीत का संग्रह
-
भक्ति से जुड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
समृद्धि बजाज ने कहा, “तकनीक आज के युवाओं की जिंदगी का हिस्सा है। ‘एक ईश्वर’ ऐप के जरिए हम चाहते हैं कि भक्ति भी उतनी ही सहजता से उनके जीवन में शामिल हो।” रश्मि बजाज ने जोड़ा, “यह ऐप सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि सेवा है। हमारा लक्ष्य हर घर में मंदिर जैसी शांति पहुंचाना है।”
कैलाशानंद जी महाराज ने इसे “परंपरा और तकनीक का आदर्श संगम” बताते हुए कहा, “यह ऐप भक्तों को उनकी आस्था से जोड़ेगा।” रघुनाथ राजाराम येमुल ने भी समृद्धि और रश्मि की इस पहल को सराहा, इसे भक्ति को जीवित रखने वाला नवाचार बताया। यह ऐप भक्ति के डिजिटल युग की शुरुआत है, जो आस्था को सुगम और प्रामाणिक बनाएगा।