भारतीय शक्ति खेल संघ द्वारा आयोजित बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट प्रतियोगिता
दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में किशोर कुमार द्वारा डेडलिफ्ट व बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि क्षेत्रों के पावरलिफ्टर्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नगद पुरस्कार जीते थे।
बहादुरगढ़ हरियाणा के महेश (ढोलू राम) ने 5100/- नगद पुरस्कार प्राप्त किया। पावरलिफ्टर महेश द्वारा 205 किलो का बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भार उठाकर स्ट्रांग मैन का खिताब भी जीता।
3100/- की इनाम राशि पलवल हरियाणा के क्षेत्र में रहने वाले जयवीर सिंह चौहान ने जीता उन्होंने 145 किलो का बेंच प्रेस में भार उठाकर दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया।
2100/- इनाम राशि पलवल हरियाणा के क्षेत्र में रहने वाले नितिन कुमार ने जीता। सभी अन्य पावरलिफ्टर्स आयोजन से बहुत ही खुश नजर आए और उन्होंने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।