Ram Janmabhoomi Darshan: एयरपोर्ट जैसा बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, जानिये क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण भी हो रहा है. इसके साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाया जा रहा है.

Ram Janmabhoomi Darshan: एयरपोर्ट जैसा बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, जानिये क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
Ram Janmabhoomi Darshan: एयरपोर्ट जैसा बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, जानिये क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
Ayodhya Railway Station Redevelopment: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर मूर्त रूप ले रहा है। इसी के साथ ही सरकार अयोध्या की सुविधाओं को व्यापक बनाने में लगी हुई है। जिसके क्रम में अयोध्या में जहां हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है। वहीं अब अयोध्या रेलवे स्टेशन के रीडवलेपमेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सरकार अयोध्या के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में विकसित कर रही है। भारतीय रेलवे की ओर से जारी ताजा बयान के मुताबिक लगभग 200 करोड़ में अयोध्या स्टेशन को नए लुक में तब्दील किया जाएगा। यहां हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। दिसंबर तक इस कार्य के पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।
 
अयोध्यावासियों के लिए है बहुत बड़ी सौगात
 
श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण और एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन का विकास अयोध्यावासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या देश का सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन बनेगा। स्टेशन की इमारत लगभग दस हजार वर्ग मीटर में विकसित होगी।
 
रेलवे स्टेशन पर यह होगा खास
 
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी आवास, पार्किंग, भवन, रेलवे पुलिस कार्यालय, रोड निर्माण, तीन नए प्लेटफार्म, ड्रेनेज आदि की व्यवस्था की जा रही है। बुजुर्ग व महिलाओं के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वॉशरूम, पेयजल, एसी वेटिंग रूम, फूड प्लाजा, कियोस्क की भी सुविधा रहेगी। वहीं दिव्यांगों के लिए शौचालय, पेयजल बूथ और यात्रियों के लिए वीआईपी लाउंज से लेकर डोरमैट्री की सुविधा विकसित होंगी।
 
मंदिर की तरह होगी रेलवे स्टेशन की इमारत
 
रेलवे स्टेशन की इमारत श्रीराम मंदिर की तरह बनाई जा ही है। नए भवन का काम 90 फीसदी तक पूरा भी हो चुका है। इस इमारत को टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे, लाइटिंग आदि के जरिए भव्य बनाया जाएगा। इसके साथ ही इमारत के फर्श की डिजाइनिंग भी उम्दा बनाई जा रही है।