जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उदघाटन कराणी में श्रीराम आदर्श बाल विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में हुआ

Thu, 10 Nov 2022 08:45 PM (IST)
 0
जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उदघाटन कराणी में श्रीराम आदर्श बाल विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में हुआ
जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उदघाटन कराणी में श्रीराम आदर्श बाल विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में हुआ

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17 वर्ष छात्र वर्ग जोधपुर जिले की जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उदघाटन कराणी में श्री राम आदर्श बाल विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में हुआ। जिसमें जोधपुर जिले की कुल 42 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता संयोजक सियाराम चौधरी ने बताया कि आज उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रकाश बेनीवाल राज्य क्रीड़ा परिषद सदस्य ,भंवरलाल आर्य पंतजलि योगपीठ कर्नाटक स्टेट प्रभारी,जिला परिषद सदस्य अशोक भाम्बू,हापुराम प्रदेशाध्यक्ष रा. शा.शिक्षक संघ, राजूराम सीबीईईओ केरू, राजसा डऊकिया सरपंच बम्बोर,भंवरलाल जाट सरपंच जानादेसर,लालाराम दँवा सरपंच करानी गनपत जवलिया,उपसरपंच करानी, गोरधनराम जवलिया भल्लाराम के अतिथि में सम्पन्न हुआ।

पहले दिन हुए मैचों  रा. उ.मा.वि. खेड़ापा व रा. उ.मा.वि. खारा बेरा पुरोहितान में हुआ और खाराबेरा पुरोहितान विजयी रहा। दूसरे मैच में रा. उ.मा.वि तम्बडिया खुर्द व रा. उ.मा.वि. चाली में से तम्बडिया खुर्द विजयी रहा। तीसरे मैच में सरस्वती बाल चोमू व रा. उ.मा.वि सामराउ में से चौमू विजयी रहा।

चौथे मैच में कृष्णा पब्लिक स्कूल पूनासर व महात्मा गांधी स्कूल बावड़ी में मुकाबला हुआ जिसमे बावड़ी विजयी रहा।और जीती हुई टीमो में अगले दौर में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता का मंच संचालन तेजराज चौधरी लोरड़ी देजगरा ने किया

Madan Singh Journalist from Jodhpur