सीरत कपूर को 'जातस्य मरणं ध्रुवम्' की शूटिंग के दौरान लगी चोट, कहा - "ये दर्द ज़रूर कामयाबी में बदल जाएगा"

अभिनेत्री सीरत कपूर को 'जातस्य मरणं ध्रुवम्' की क्लाइमैक्स शूटिंग के दौरान लगी चोट, सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्दभरा वीडियो, कहा – ये चोटें मेरी मेहनत की गवाही हैं।

Jul 23, 2025 - 02:07
 0
सीरत कपूर को 'जातस्य मरणं ध्रुवम्' की शूटिंग के दौरान लगी चोट, कहा - "ये दर्द ज़रूर कामयाबी में बदल जाएगा"
सीरत कपूर को 'जातस्य मरणं ध्रुवम्' की शूटिंग के दौरान लगी चोट, कहा - 'ये दर्द ज़रूर कामयाबी में बदल जाएगा'

अभिनेत्री सीरत कपूर, जो जल्द ही साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर 'जातस्य मरणं ध्रुवम्' में नजर आएंगी, ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। वीडियो में सीरत अपनी सूजी हुई कलाई पर आइस पैक लगाते हुए दिख रही हैं। यह चोटें फिल्म के इमोशनल और इंटेंस क्लाइमैक्स सीन के दौरान लगीं।

सीरत ने वीडियो के साथ लिखा, "चोटें तो मिट जाएंगी, लेकिन हर निशान के पीछे की कहानी हमेशा जिंदा रहेगी – जातस्य मरणं ध्रुवम्।"

सीरत ने बताया, “जब हम क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे, तब मुझे चूड़ियां पहननी थीं और शूट के बाद कलाई इतनी सूज गई कि चूड़ियां निकल नहीं पा रही थीं। हालांकि टीम ने पूरी सेफ़्टी का ध्यान रखा था, लेकिन मेथड एक्टिंग की अपनी चुनौतियाँ होती हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जब दर्शक यह फिल्म देखेंगे, तो यह दर्द वाकई मायने रखेगा।”

सीरत की एक्टिंग के प्रति लगन इस घटना से साफ झलकती है। उनकी सूजी हुई कलाई इस बात का प्रमाण है कि पर्दे के पीछे कलाकार कितनी मेहनत करते हैं। यह फिल्म उनके करियर की एक अहम कड़ी साबित हो सकती है।

'जातस्य मरणं ध्रुवम्' में उनके साथ जेडी चक्रवर्ती नजर आएंगे। यह फिल्म अगले महीने पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी, जो इसे एक पैन-इंडियन फिल्म बनाती है। इसका नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है – "जो जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है"। यह फिल्म दर्शकों को मानसिक और भावनात्मक स्तर पर झकझोरने का वादा करती है।