निक्की तंबोली ने क्यों ठुकराया ज़ी टीवी के रियलिटी शो 'गोरिया चली गाँव' का ऑफर
निक्की तंबोली ने ज़ी टीवी के आगामी रियलिटी शो 'गोरिया चली गाँव' का ऑफर ठुकरा दिया। जानिए क्या थी इसकी वजह और किन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं अभिनेत्री।
मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री निक्की तंबोली ने ज़ी टीवी के आगामी रियलिटी शो 'गोरिया चली गाँव' का ऑफर ठुकरा दिया है। इस शो में तेजस्वी प्रकाश, अनीता हसनंदानी जैसे कई लोकप्रिय सितारे नजर आने वाले हैं। शो से निक्की का जुड़ना दर्शकों के लिए बड़ी खबर होती, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया।
जब इस फैसले की वजह पूछी गई तो निक्की तंबोली ने कहा, “मैं इस बात से बेहद खुश और आभारी हूँ कि निर्माताओं ने मुझे इस शो के लिए चुना। लेकिन फिलहाल मेरा शेड्यूल काफी व्यस्त है। मैं अपनी आगामी ओटीटी फिल्म और कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हूँ। साथ ही मैंने शो के लिए अपने हिसाब से एक निश्चित पारिश्रमिक माँगा था, जिसे पूरा नहीं किया जा सका। इसलिए मुझे यह ऑफर ठुकराना पड़ा। मैं शो से जुड़ी पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूँ।”
निक्की तंबोली के फैंस के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है क्योंकि वे इस शो में उनका जलवा देखने के इच्छुक थे। हालांकि, निक्की जल्द ही अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स और फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म ने हमेशा दर्शकों को प्रभावित किया है, और उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का इंतजार अब और भी बढ़ गया है।