दिनेश राजपुरोहित निर्देशित 'राधे कृष्णा' का फर्स्ट लुक रिलीज, करणी सेना अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
राजस्थानी फिल्म 'राधे कृष्णा' का फर्स्ट लुक राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत ने जारी किया। भू-माफिया पर आधारित यह सोशल ड्रामा ग्रामीण समाज की कड़वी हकीकत दिखाएगी।
राजस्थानी सिनेमा को एक नई और सार्थक फिल्म मिलने वाली है। सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फीचर फिल्म 'राधे कृष्णा' का फर्स्ट लुक पोस्टर शुक्रवार को भव्य समारोह में रिलीज किया गया। राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवसिंह शेखावत ने पोस्टर का अनावरण किया और फिल्म टीम को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बामनवास विधानसभा क्षेत्र की विधायक इंदिरा मीणा और सफारी ग्रुप के पवन गोयल भी उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी ने आयोजन को और गरिमामय बना दिया।
फिल्म 'राधे कृष्णा' ग्रामीण राजस्थान की उस कड़वी सच्चाई को पर्दे पर ला रही है जिससे गांव के लोग रोज जूझते हैं। कहानी गांव के भोले-भाले लोगों और उनकी पुश्तैनी जमीनों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म दिखाती है कि कैसे भू-माफिया और बाहरी ताकतें ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीनें औने-पौने दामों में हड़प लेते हैं। यह एक सशक्त सोशल ड्रामा है जो दर्शकों को न केवल मनोरंजन देगी बल्कि समाज में व्याप्त इस समस्या पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी।
फिल्म का निर्देशन अनुभवी फिल्मकार दिनेश राजपुरोहित कर रहे हैं। निर्माता राजवीर पोसवाल हैं जबकि सह-निर्माता भोमाराम देवासी हैं। कहानी विशजोश शर्मा ने लिखी है। असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी आबिद खान और अशोक देवड़ा संभाल रहे हैं।
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में राजवीर पोसवाल, विशजोश शर्मा, आबिद खान, रितु कावट, खुशी खरे, दिव्या शर्मा, सिकन्दर चौहान, अल्ताफ हुसैन, दिनेश राजपुरोहित, चन्द्र दुआ, रिटा रोजर, गौरव देवासी, रामवीर सिंह, अर्जुन शर्मा, किशन सिंह, नरेंद्र नाथ और ओ.पी. शर्मा नजर आएंगे। इसके अलावा सत्यप्रकाश, विजय राज, रणजीत सिंह, अशोक देवड़ा, प्रियंका सेनी, प्रेम बामणिया, फिरोज खान और राजू राणा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
पोस्टर लॉन्च के दौरान राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत ने फिल्म टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्में समाज में जागरूकता फैलाने का बड़ा काम करती हैं। उन्होंने राजस्थानी भाषा, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की और पूरी टीम को सफलता की शुभकामनाएं दीं।
निर्माता राजवीर पोसवाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 19 जनवरी से ग्रामीण इलाकों में शुरू हो रही है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दर्शक खुद को कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करें, इसलिए पूरा फिल्मांकन असली गांवों की मिट्टी में ही होगा।” ट्रेलर और रिलीज डेट की घोषणा 2026 में की जाएगी।
रिया राज फिल्म्स और राजपुरोहित एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही 'राधे कृष्णा' राजस्थानी सिनेमा की उस परंपरा को आगे बढ़ा रही है जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को आईना दिखाने का साहस रखती है। उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतेगी बल्कि ग्रामीण समाज की समस्याओं पर खुली बहस को भी बढ़ावा देगी।