त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर स्टारर क्राइम थ्रिलर 'सो लॉन्ग वैली' का दमदार ट्रेलर रिलीज

त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर स्टारर क्राइम थ्रिलर 'सो लॉन्ग वैली' का ट्रेलर रिलीज, हिमाचल की वादियों में फिल्माई गई यह फिल्म 25 जुलाई को होगी रिलीज।

Jul 11, 2025 - 01:35
Jul 11, 2025 - 01:36
 0
त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर स्टारर क्राइम थ्रिलर 'सो लॉन्ग वैली' का दमदार ट्रेलर रिलीज
त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर स्टारर क्राइम थ्रिलर 'सो लॉन्ग वैली' का दमदार ट्रेलर रिलीज

मुंबई। त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर स्टारर बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। फिल्म का निर्देशन मान सिंह ने किया है, जो अपनी मजबूत स्टारकास्ट और रहस्यमय कहानी के जरिए दर्शकों को शानदार थ्रिल का अनुभव कराने के लिए तैयार है।

ट्रेलर की शुरुआत हिमाचल की बर्फीली सर्पीली सड़कों पर दौड़ती सफेद कार के साथ होती है, जिसमें रहस्यमय माहौल है। इसके बाद खूबसूरत लड़की के बैक व्यू मिरर में दिखने और गाड़ी में सफर करने के सीन आते हैं। अगले ही पल ट्रेलर का टोन डरावना हो जाता है, जहां कार ड्राइवर हाथ में जलती मशाल लेकर पहाड़ी जंगल में किसी को ढूंढता दिखता है, वहीं पुलिसकर्मी हाथों में पिस्तौल लिए नजर आते हैं।

इसके बाद एंट्री होती है ‘आश्रम’ फेम त्रिधा चौधरी की, जो आईपीएस ऑफिसर की यूनिफॉर्म में बेहद दमदार नजर आ रही हैं। एक लड़की उनसे किसी के गायब होने की बात कर रही है। तुरंत बाद आता है विक्रम कोचर का खौफनाक सीन, जिसमें उनका डायलॉग सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह ट्रेलर दर्शकों को साफ इशारा देता है कि फिल्म में कई रहस्यमयी परतें हैं, जो रिलीज के बाद ही खुलेंगी।

फिल्म में हिमाचल की खूबसूरत वादियों और घाटियों के दृश्य देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

निर्देशक मान सिंह ने कहा, “यह फिल्म हमारे लिए जुनून है। ट्रेलर तो सिर्फ एक झलक है, असली कहानी में ऐसे ट्विस्ट हैं जो दर्शकों को अंत तक बांध कर रखेंगे। त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी और विक्रम कोचर ने अपने किरदारों को पूरी ईमानदारी से निभाया है, जो फिल्म को अलग ऊंचाई देते हैं।”

फिल्म के सह-निर्माता करण सिंह चौहान, क्रिएटिव प्रोड्यूसर मोहसिन खान, संगीतकार और गीतकार एल.के. लक्ष्मीकांत, तथा सिनेमैटोग्राफर श्रीकांत पटनायक हैं। सौर्य स्टूडियो के बैनर तले बनी यह फिल्म अगस्त एंटरटेनमेंट द्वारा देशभर में रिलीज की जाएगी और सिनेपोलिस सिनेमाज इंडिया इसका मल्टीप्लेक्स पार्टनर है।

फिल्म की शूटिंग मनाली (हिमाचल प्रदेश) और प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में हुई है। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी।

ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

RJ Radhika Journalist & Writer