निकिता रावल का 'वर्किंग न्यू ईयर': 2026 में चार बड़े प्रोजेक्ट्स

अभिनेत्री निकिता रावल ने नए साल की शुरुआत काम से की। 2026 में रिलीज़ होने वाले चार विविध प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटीं, फोकस और डिसिप्लिन पर ज़ोर।

Jan 1, 2026 - 17:05
 0
निकिता रावल का 'वर्किंग न्यू ईयर': 2026 में चार बड़े प्रोजेक्ट्स
निकिता रावल का 'वर्किंग न्यू ईयर': 2026 में चार बड़े प्रोजेक्ट्स

मुंबई, 1 जनवरी 2026: जहाँ अधिकतर लोग नए साल के पहले दिन आराम और जश्न में डूबे रहते हैं, वहीं अभिनेत्री निकिता रावल ने 2026 की शुरुआत पूरी तरह काम के मूड में की है। उनके लिए नया साल छुट्टी का नहीं, बल्कि नई ऊर्जा और स्पष्ट लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का मौका है। जश्न खत्म होते ही निकिता मीटिंग्स, स्क्रिप्ट रीडिंग और प्री-प्रोडक्शन प्लानिंग में व्यस्त हो गईं।

निकिता इसे खुद “वर्किंग न्यू ईयर” कह रही हैं। उनका मानना है कि साल अपने आप सफल नहीं बनता—उसे मेहनत और दिशा देकर आकार देना पड़ता है। इस बार उनका कैलेंडर पहले से ही भरा हुआ है क्योंकि 2026 में उनके चार बड़े प्रोजेक्ट्स रिलीज़ होने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स उनकी बहुमुखी प्रतिभा को अलग-अलग कोणों से पेश करेंगे—कहीं दमदार परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड भूमिकाएँ तो कहीं कमर्शियल अपील वाले प्रोजेक्ट्स।

निकिता ने अपने बयान में कहा, “हर नया साल एक रीसेट जैसा लगता है, लेकिन मेरे लिए यह डिसिप्लिन में रहने की भी याद दिलाता है। 2026 में जो आने वाला है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ और उसकी नींव अभी से रखी जा रही है।”

सूत्रों के अनुसार, ये चारों प्रोजेक्ट्स एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, जो दर्शकों को निकिता की रेंज का पूरा अहसास कराएंगे। एक ओर गहन अभिनय की मांग करने वाली भूमिकाएँ हैं, तो दूसरी ओर ऐसे प्रोजेक्ट्स जो बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँच बनाने में सक्षम होंगे। इस विविधता के पीछे निकिता का स्पष्ट विज़न है—कंटेंट और क्वालिटी पर समझौता किए बिना अलग-अलग ऑडियंस से जुड़ना।

निकिता की कार्यशैली में आत्मविश्वास के साथ-साथ धैर्य भी साफ झलकता है। वह जानती हैं कि सार्थक सफलता रातोंरात नहीं आती; इसके लिए पर्दे के पीछे लगातार मेहनत ज़रूरी है। नए साल के पहले ही हफ्ते में शेड्यूल्ड मीटिंग्स और तैयारियों से यह साफ है कि वह अपने हर प्रोजेक्ट को उसकी पूरी क्षमता तक पहुँचाना चाहती हैं।

बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय निकिता रावल ने अपनी मेहनत और चुनी हुई भूमिकाओं से एक अलग पहचान बनाई है। अब 2026 उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकता है, जहाँ चार रिलीज़ एक साथ उनकी निरंतरता और समर्पण को रेखांकित करेंगी।

यह “क्वाइट हसल” की मिसाल है—बिना शोर मचाए लगातार आगे बढ़ना। निकिता का यह रवैया न केवल नए कलाकारों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि सच्ची सफलता तैयारी और फोकस से ही बनती है। आने वाला साल उनके लिए निश्चित रूप से व्यस्त और उपलब्धियों भरा होने वाला है।