'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ पहली बार नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगी। निर्देशक अपूर्व लाखिया की इस वॉर ड्रामा फिल्म में उनका दमदार किरदार देखने मिलेगा।

Jul 11, 2025 - 01:50
Jul 11, 2025 - 01:51
 0
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ पहली बार नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह
'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ पहली बार नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह

मुंबई। फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर बड़ा ऐलान सामने आया है। इस बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म में चित्रांगदा सिंह पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। निर्देशक अपूर्व लाखिया ने बताया कि भारत-चीन बॉर्डर पर हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में चित्रांगदा को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। यह पहली बार होगा जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने चित्रांगदा के फिल्म से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “उनका टैलेंट और स्क्रीन प्रेज़ेंस इस किरदार के लिए परफेक्ट है। मैं हमेशा से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' में देखा। वह अपने किरदार में एक अनोखा मेल लेकर आती हैं – एक तरफ़ नर्मी और दूसरी तरफ़ मजबूती, जो सलमान सर की गंभीर लेकिन शांत पर्सनालिटी के साथ बेहतरीन तालमेल बनाएगी।”

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर लखिया एक ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो संघर्ष, संवेदनशीलता और गरिमा को एक साथ प्रस्तुत कर सके। चित्रांगदा सिंह ने यह सभी खूबियां सहजता से पेश कीं। लखिया विशेष रूप से उस वक्त प्रभावित हुए जब उन्होंने इंडिया गेट पर खिंचवाई गई उनकी तस्वीरें देखीं, जिनमें उनकी स्वाभाविक गरिमा और शांत आकर्षण साफ झलक रहा था। उनका गंभीर अभिनय का अंदाज़ और सधी हुई मौजूदगी इस भूमिका के लिए उन्हें एकदम सही विकल्प बनाती हैं।

'बैटल ऑफ गलवान' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है, न केवल अपने दमदार विषय के कारण बल्कि सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की नई जोड़ी के कारण भी। फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू होने की संभावना है और दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Dinesh Kumar Journalist at Sangri Times. Cover : Art, Culture and Music