जयपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीमावर्ती जिलों के विकास हेतु पूर्व में संचालित बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम व BRGF योजना को पुन: प्रारंभ करने क़ी मांग क़ी।
पीएम नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे से पहले हरीश चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से स्वागत करते हुए बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती जिले से निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते, आपके प्रस्तावित बीकानेर दौरे का स्वागत करता हूँ तथा सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों की ओर से आपको यह पत्र प्रेषित कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि विदित है कि केन्द्र सरकार द्वारा 1986-87 से संचालित बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP) जो कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील गांवों में सुविधाएं प्रदान करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने के उद्देश्य से शुरू शुरू किया था। उक्त योजना केन्द्र सरकार द्वारा 2020-21 बंद कर दी गयी है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना 27 राज्यों के 235 पिछड़े जिलों में 2006-07 से संचालित की जा रही थी जिसके अन्तर्गत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर एवं जैसलमेर सहित 08 जिले शामिल थे। चौधरी ने बताया कि उक्त योजना भी केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान में बन्द कर दी गयी है।
हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे 04 जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं श्रीगंगानगर सामरिक, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन क्षेत्रों में विकट भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अभी भी सीमावर्ती गांव विकास की मुख्यधारा से अभी वंचित हैं। यदि इन जिलों के विकास के लिए BADP व BRGF जैसी योजनाओं को पुनः शुरू किया जाता है तो इससे ग्रामीण पलायन रुकेगा, साथ ही युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा तथा सीमावर्ती सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी। चौधरी ने बताया कि इन सीमाओं पर बैठे निवासियों का विकास ही असल सीमा सुरक्षा है। सेना के साथ सिपाही बनकर खड़े इन सीमाओं के प्रहरियों तक बुनियादी सविधाओं के पुख्ता इंतजामों के लिए इन प्रोग्रामों का सुचारू संचालन बेहद आवश्यक है। चौधरी ने आग्रह किया कि पूर्व की BADP व BRGF योजना को पुनः प्रारंभकर इन क्षेत्रों के विकास को गति दी जाए। उन्होंने बताया कि अपेक्षा है कि आप इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेकर अपने बीकानेर दौरे के दरम्यान यह बड़ी घोषणा कर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कृपा करेंगे।