राजस्थान की कौशल्या चौधरी: मारवाड़ी भाषा में कुकिंग वीडियो बनाकर बनीं यूट्यूब सेंसेशन

घर में रहते हुए कौशल्या खाना बनाने में रुचि रखने लगीं। उन्होंने तरह-तरह के व्यंजन बनाने का प्रयास किया और उनकी सारी कोशिशें सफल रहीं। उनके खाने की तारीफ पूरे गांव में होती थी।

Oct 22, 2023 - 23:34
 0
राजस्थान की कौशल्या चौधरी: मारवाड़ी भाषा में कुकिंग वीडियो बनाकर बनीं यूट्यूब सेंसेशन
राजस्थान की कौशल्या चौधरी: मारवाड़ी भाषा में कुकिंग वीडियो बनाकर बनीं यूट्यूब सेंसेशन

राजस्थान की कौशल्या चौधरी एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक नया मुकाम हासिल किया है। वह आज एक सफल यूट्यूबर हैं और उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। कौशल्या ने मारवाड़ी भाषा में कुकिंग वीडियो बनाकर अपने चैनल को सफल बनाया है।

कौशल्या का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनकी शादी जल्दी हो गई थी और शादी के बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। वह हमेशा से कुछ करना चाहती थीं, लेकिन गांव में महिलाओं के लिए बाहर जाकर काम करना आसान नहीं होता है।

घर में रहते हुए कौशल्या खाना बनाने में रुचि रखने लगीं। उन्होंने तरह-तरह के व्यंजन बनाने का प्रयास किया और उनकी सारी कोशिशें सफल रहीं। उनके खाने की तारीफ पूरे गांव में होती थी।

कुछ साल पहले जब यूट्यूब का चलन बढ़ा तो कौशल्या ने भी यूट्यूब पर चैनल बनाने का फैसला किया। उन्होंने हिंदी में तरह-तरह के व्यंजनों की रेसिपी साझा करना शुरू किया। हालांकि, शुरुआत में उनके चैनल को ज्यादा व्यूज नहीं मिले, लेकिन वह लगातार वीडियो डालती रहीं।

एक दिन कौशल्या ने अपनी दादी को अपनी वीडियो दिखाई। उनकी दादी ने वीडियो देखकर कहा कि तुम खाना बनाना सिखा रही हो, लेकिन उन्हें तुम्हारी भाषा समझ में नहीं आई। तब कौशल्या को अहसास हुआ कि राजस्थान में गांव-देहात में रहने वाली ज्यादातर महिलाओं को हिंदी नहीं बल्कि मारवाड़ी भाषा ही समझ में आती है।

दादी की सीख मानकर कौशल्या ने मारवाड़ी भाषा में कुकिंग वीडियो बनाना शुरू किया। उन्होंने अपने चैनल का नाम Sidhi Marwadi रखा। उनकी वीडियोज को लोगों ने खूब पसंद किया और देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी।

आज कौशल्या के चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह मारवाड़ी भाषा में कुकिंग वीडियो बनाकर एक प्रेरणा बन गई हैं। उनका मानना है कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए मेहनत और लगन सबसे जरूरी है।

कौशल्या के सफर में कई चुनौतियां आईं। शुरुआत में उनके अपने परिवार में भी उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। गांव में कई लोग उन्हें ताने मारते थे। लेकिन कौशल्या ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं।

आज कौशल्या अपने गांव की ही नहीं बल्कि देशभर की महिलाओं को प्रेरणा दे रही हैं। वह एक सफल महिला उद्यमी हैं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद कर रही हैं।

कौशल्या चौधरी की सफलता की कहानी एक प्रेरणा है। यह बताती है कि अगर हम मेहनत और लगन से कुछ कर गुजरने की ठान लें तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।