जयपुर के क्रिएटिव फोटोग्राफर पुनीत सबनानी को यूट्यूब से मिला सिल्वर प्ले बटन

यूट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक हुए सब्सक्राइबर, पहले भी कर चुके हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित।

Feb 13, 2023 - 17:40
Feb 16, 2023 - 12:44
 0
जयपुर के क्रिएटिव फोटोग्राफर पुनीत सबनानी को यूट्यूब से मिला सिल्वर प्ले बटन
जयपुर के क्रिएटिव फोटोग्राफर पुनीत सबनानी को यूट्यूब से मिला सिल्वर प्ले बटन

राजधानी जयपुर के रहने वाले यंग एज फोटोग्राफर पुनीत सबनानी का नाम फिर से चर्चा में हैं। पुनीत हर बार अपनी फोटोग्राफी स्किल्स से कुछ ना कुछ क्रिएटिव करते रहते हैं और इस क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। इस बार पुनीत को उनके यूट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पूरा होने पर यूट्यूब इंडिया ने उनको सिल्वर प्ले बटन से नवाजा है। 

पुनीत ने बताया कि वह वर्ल्ड ऑन हैंड्स नाम से यूट्यूब चैनल  चलाते हैं। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शैलियों में विभिन्न विषयों को कवर करते हुए उन्होंने यूट्यूब पर पर सात सौ से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं। उनके हर एक फोटो व वीडियोग्राफी के प्रयास को सोशल मीडिया बहुत सराहना मिली है।  

गौरतलब है कि पुनीत फोटोग्राफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं और अपने नाम को "इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकार्ड्स" की लिस्ट में शामिल करवा चुके हैं।

Pankaj Kumawat Entertainment Journalist