समीर पहाड़िया की बतौर एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर वेबसीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो हॉटस्टार पर हुई रिलीज।

-- राजस्थान से 70 से अधिक कलाकारों को समीर ने इस सीरीज में किया है कास्ट। -- हाल ही में आयोजित हुए प्रीमियर में डिंपल कपाड़िया, विक्की कौशल, सनी कौशल, दीपक डोबरियाल जैसे स्टार्स रहे मौजूद।

Tue, 09 May 2023 04:46 PM (IST)
 0
समीर पहाड़िया की बतौर एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर वेबसीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो हॉटस्टार पर हुई रिलीज।
Sameer Pahadia as Associate Casting Director webseries Saas Bahu and Flamingo released on Hotstar.

जयपुर के रहने वाले समीर पहाड़िया की बतौर एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर देश के बड़े ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर राधिका मदान व डिम्पल कपाड़िया स्टारर वेबसीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो 5 मई को रिलीज हो गई है। जिसका प्रीमियर हाल ही में मुम्बई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में किया गया। जहाँ डिंपल कपाड़िया, विक्की कौशल, सनी कौशल, दीपक डोबरियाल, होमी अदजानिया, जैसे सितारों ने शिरकत की। 

इस फ़िल्म के एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया ने बताया कि यह क्राइम बेस्ड वेब सीरीज है। फिल्म में थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस के साथ साथ बहुत कुछ देखने को है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा, ईशा तलवार, अंगीरा धर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया है। तो वहीं राजस्थान से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कुमावत, सुब्रता, रोहनसिंह, रोहित चौधरी के अलावा 70 से अधिक कलाकारों ने काम किया है। 

समीर ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया व प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। इस फिल्म की शूटिंग बाँसखो हवेली, सामोद पैलेस, सांभर लेक आदि जगह पर हुई है। 

इसके पहले समीर कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म टर्टल, सुष्मिता सेन स्टारर आर्या, मनोज बाजपेयी स्टारर बंदा सहित और भी कई सारे एड फिल्म्स की कास्टिंग कर चुके हैं।

Kapil Raj Entertainment Journalist