सरनाऊ में तीन दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह

पंचायत समिति मुख्यालय सरनाऊ पर ऑल इंडिया ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ

सरनाऊ में तीन दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह
सरनाऊ में तीन दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रवण सिंह राव भाजपा के वरिष्ठ नेता मोतीराम जी चौधरी जिला परिषद सदस्य प्रवीण बिश्नोई आयोजक नरेश खिलेरी मौजूद थे.

कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला महिला वर्ग मैं दोनों पुलिस मुख्यालय की टीम के बीच में हुआ जिसमें पुलिस मुख्यालय हेड क्वार्टर महिला वर्ग की टीम विजय हुई वहीं पुरुष वर्ग में डेडवा की टीम ने जीत हासिल की विजेता टीमों को ट्रॉफी और 1.51 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि समाज में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना चाहिए जिससे ग्रामीण स्तर की की कबड्डी खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिले और गांव का नाम रोशन करें वहीं देवल ने कहा मेरी विधानसभा में इतना बड़ा प्रदेश स्तरीय आयोजन करने के लिए आयोजन कमेटी व सभी ग्रामीणों को धन्यवाद आभार प्रकट किया.