अदिति शर्मा व गौरव आसुदानी नजर आएंगे राजस्थानी सॉन्ग घूमर में

जेपी चौधरी ने आगे बताया की इस सॉन्ग को 8 से 12 डांसर्स के साथ साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के सुपरविजन में शूट किया जायेगा।

Dec 31, 2019 - 19:11
Oct 21, 2022 - 13:57
 0
अदिति शर्मा व गौरव आसुदानी नजर आएंगे राजस्थानी सॉन्ग घूमर में
अदिति शर्मा व गौरव आसुदानी नजर आएंगे राजस्थानी सॉन्ग घूमर में

-- एक बार फिर से देखने को मिलेगा डायरेक्टर जेपी चौधरी का जादुई निर्देशन।

राजधानी जयपुर में इसी महीने सिरसी रोड स्थित खूबसूरत लोकेशन डेस्टिनेशन ऑफ पिक्चर्स मे अपकमिंग राजस्थानी सॉन्ग घूमर का शूट शुरू होने जा रहा है। इस गाने के डायरेक्टर जेपी चौधरी ने बताया की यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है और इसे बहुत ही रिच लुक के साथ साथ ग्रांड लेवल पर शूट करने की तैयारी है।

जेपी चौधरी ने आगे बताया की इस सॉन्ग को 8 से 12 डांसर्स के साथ साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के सुपरविजन में शूट किया जायेगा। इस गाने की लॉन्चिंग फेमस राजस्थानी आर्टिस्ट पी एम डूडी के यूट्यूब चैनल पर की जाएगी।

इस गाने मे फेमस आरजे गौरव आसुदानी व सुपरमॉडल अदिति शर्मा अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे तो वहीं फेमस बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा के साथ में काम कर चुके व मल्टी टैलेंटेड पर्सनॅलिटी डायरेक्टर जेपी चौधरी इस गाने को डायरेक्ट कर रहे हैं। 

एंकरिंग के क्षेत्र में अपना अलग ही नाम व पहचान रखने वाले आरजे गौरव और शहर में मीडिया गर्ल के नाम से मशहूर अदिति शर्मा का यह पहला एलबम सॉन्ग है। दोनों ही अपने डेब्यू सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Pankaj Kumawat Entertainment Journalist