शहर के युवा एंटरप्रेन्योर मोहसिन खान को बिजनेस मिंट की ओर से मिला बेस्ट इमर्जिंग सीईओ ऑफ दी ईयर 2022 का अवॉर्ड
देश की पहली सेलेब्रिटी मीट एन्ड ग्रीट कंपनी सेलीविश के फाउंडर हैं मोहसिन खान।
शरमन जोशी, सलीम मर्चेंट, प्रेम चोपड़ा, डेजी शाह, मुग्धा गोडसे, शेफाली जरीवाला, सोफी चौधरी सहित अन्य स्टार्स हैं सेलीविश पर मौजूद।
करन जौहर, करीना कपूर खान, गोविंदा, सनी लियोनी, सौम्या टंडन जैसे सेलेब्स को सेलीविश के जरिए मिल चुका है ब्रांड एंडोर्समेंट।
अभी हाल ही में बैंगलोर में बिजनेस मिंट की ओर से आयोजित किए गए एक अवॉर्ड फंक्शन में राजधानी जयपुर निवासी एवं पेशे से एंटरप्रेन्योर व प्रोड्यूसर मोहसिन खान को बेस्ट इमर्जिंग सीईओ ऑफ दी ईयर 2022 के टाइटल से नवाजा गया। मोहसिन को यह अवॉर्ड सेलिब्रिटी मैनेजमेंट व ब्रांड मैनेजमेंट कैटेगरी के अंतर्गत उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।
गौरतलब है कि मोहसिन खान इससे पहले बेस्ट यूथ एंटरप्रेन्योर इंडिया 2019 और यूथ आइकॉन 2020 के सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। अनवारुल हसन अन्नू सेलीविश के को फाउंडर हैं और साथ ही एक सर्टिफाइड एक्टर भी हैं। अन्नू समय समय पर म्यूजिक वीडियो एल्बम, वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
मोहसिन ने बताया कि उनकी कंपनी सेलीविश पर पर पाँच हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज व इंफ्लुएंसर्स और तीन लाख से अधिक एक्टिव रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर पर्सनलाइज्ड वीडियो मैसेज, मीट एन्ड ग्रीट, वीडियो कॉल, डायरेक्ट मैसेज विश, ब्रांड शाउटआउट, ब्रांड एंडोर्समेंट जैसी सर्विसेज उपलब्ध हैं। सेलीविश पर शरमन जोशी, सलीम मर्चेंट, प्रेम चोपड़ा, डेजी शाह, मुग्धा गोडसे, शेफाली जरीवाला, सोफी चौधरी, रितु फोगाट, क्रिकेटर राशिद खान जैसे सेलेब्स मौजूद हैं। मोहसिन करन जौहर, करीना कपूर खान, गोविंदा, सनी लियोनी, सौम्या टंडन, राणा रुशद जैसे सेलिब्रिटीज को ब्रांड एंडोर्समेंट करवा चुके हैं।