How To Look Slim: कुछ लोग इतना मोटे होते नहीं हैं जितना दिखते हैं. इसकी वजह उनका ड्रेसिंग सेंस होता है. आपके कपड़े आपको मोटा या पतला बना सकते हैं. मोटे लोग कपड़े पहनते वक्त इन बातों का ख्याल रखें.
How To Dress To Look Slim: हर महिला की चाहत होती है कि वो एकदम स्लिम ट्रिम दिखे. आपने कई लोगों को देखा होगा जो मोटे होते हुए भी पतले दिखते हैं और वहीं कुछ महिलाएं पतली होने के बाद भी कई बार मोटी नज़र आती हैं. कई बार हम किसी कपड़े में पतले और किसी दूसरे कपड़े में मोटे दिखने लगते हैं. इसकी वजह आपका ड्रेसिंग है. आपके कपड़ों का सिलेक्शन आपके मोटे पतले दिखने में अहम रोल प्ले करता है. कपड़े आपके लुक को पतला और मोटा बना सकता है. कुछ लोग कपड़े खरीदते वक्त सिर्फ रंग या स्टाइल पर ही ध्यान देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कुछ कपड़े आपको पसंद तो होते हैं, लेकिन आपके ऊपर इतने अच्छे नहीं लगते हैं. कई बार फिट कपड़ों में भी आप मोटे दिखते हैं. इसके पीछे की वजह हैं. आपको कपड़े खरीदने और पहनने की कुछ गलतियां. आप कपड़ों को कैसे कैरी करते ये बात बहुत ध्यान रखने वाली है. आज हम आपको इससे जुड़ी टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप मोटे होते हुए भी एकदम स्लिम नज़र आएंगे.
1- सही प्रिंट का चुनाव करें- आपके मोटे या पतले नज़र आने में कपड़े का प्रिंट अहम रोल प्ले करता है. अगर आप मोटे हैं तो आपको चेक या फिर हॉरिजॉन्टल लाइन वाले कपड़े खरीदने से बचना चाहिए. इसकी जगह छोटा प्रिंट और वर्टिकल लाइन वाले कपड़े खरीदें. इन कपड़ों में आप पतले नजर आएंगे.
2- फिट आउटफिट्स खरीदें- मोटे और कम लंबाई वाले लोगों को हमेशा फिट कपड़े ही पहनने चाहिए. ओवर साइज या ज्यादा ढ़ीले कपड़ों में आप फैटी दिख सकते हैं. अगर आपको लूज कपड़े पहनने हैं तो डार्क कलर के कपड़े ही पहनें.
3- एक्सेसरीज का भी ख्याल रखें- कपड़ों के अलावा आपकी एक्सेसरीज भी लुक को पतला या मोटा बना सकती हैं. अगर आप मोटी हैं तो ड्रेस पर हमेशा मोटी बेल्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपके पेट की चर्बी कम दिखेगी. अगर आपने डीप नेक पहना है तो साथ में बड़ा सा नेकपीस पहन लें.
4- पतला दिखने के लिए ऐसे टॉप पहनें- स्लिम लुक के लिए स्टाइल और ट्रेंड के हिसाब से नहीं बल्कि अपने फिगर के हिसाब से कपड़े चुनें. कभी भी ओवर साइज स्लीव्स, घेरदार टॉप, बैलून टॉप और काफ्तान टॉप न पहनें. स्लीवलेस कपड़ों से भी बचें. बारीक प्रिंट वाले डार्क कलर के टॉप पहनें, जिनकी बाजू स्ट्रेट और थ्रीफोर्थ हों.
5- इस तरह चुनें सही जींस- पतले दिखने के लिए जींस का चुनाव भी सोचकर करना चाहिए. मोटे लोगों को ज्यादा स्किनी जींस पहनने से बचना चाहिए. इससे टायर्स दिखते हैं. आपको हाई वेस्ट और स्ट्रेट फिट वाली जींस पहननी चाहिए. इसके अलावा पेंसिल फिट जींस में भी आप पतले दिखते हैं.