जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए फूड पैकेट

Mon, 20 Feb 2023 11:19 AM (IST)
 0
जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए फूड पैकेट
जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए फूड पैकेट

जयपुर: चाइल्ड मॉडल अर्विक बैराठी ने अपने जन्मदिन को खास तरीके से सेलीब्रेट किया। उन्होंने अनन्य सोच सेवा संस्थान मुहिम में हिस्सा लेते हुए रविवार को असहाय व गरीब बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। अर्विक ने न केवल इन बच्चों के साथ केक काटा बल्कि लगभग 30 बच्चों को फूड पैकेट्स बांटे।

इस अवसर पर बच्चों ने कविताएं सुनाने के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बता दें कि अर्विक बैराठी इन दिनों अपने फैशन सेंस और मॉडलिंग शूट्स के लिए काफी चर्चित है। गौरतलब है कि अनन्य सोच सेवा संस्थान बच्चों के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहता है।

इस मौके पर संस्था के अविनाश पाराशर, अर्चना बैराठी, विपिन बैराठी, ममता शर्मा, पूनम खंगारोत्, के के केके साल्वी सहित कई मौजूद थे