जयपुर में आयोजित खंडेलवाल राखी और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में महिलाओं ने दिखाया हुनर
जयपुर क्लब में आयोजित खंडेलवाल राखी एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में महिलाओं ने हस्तनिर्मित राखियों से लेकर आयुर्वेदिक उत्पादों तक का प्रदर्शन किया।

जयपुर: महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के तहत खंडेलवाल वूमेन एंटरप्रेन्योर एवं एंपावरमेंट फोरम द्वारा शनिवार को सी-स्कीम स्थित जयपुर क्लब में खंडेलवाल राखी एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता के मंच से जोड़ना रहा।
फोरम की अध्यक्ष श्रुति खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन में खंडेलवाल समाज की सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में स्थानीय महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए हैंडमेड राखियों, पेंटिंग साड़ियों, कॉटन डायरी, आयुर्वेदिक फेसवॉश, गोबर से बनी धूनी, कागज के गमले, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और अन्य लाइफस्टाइल उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी को महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया और महिला उद्यमियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिला शक्ति को सशक्त करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल और समाजसेवी आरसी गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होंने महिलाओं के इन प्रयासों को सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दिशा में एक मजबूत आधार बताया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं फोरम की बोर्ड सदस्य वर्तिका खंडेलवाल, मोनिका गुप्ता, विजयलक्ष्मी गुप्ता, अनु शाह और डॉ. नीलजा द्वारा संभाली गईं। इन सभी सदस्यों ने प्रदर्शनी को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रदर्शनी ने यह साबित किया कि जब महिलाओं को अवसर और मंच दिया जाए, तो वे न केवल अपनी रचनात्मकता दिखा सकती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का आधार भी बन सकती हैं।