गोमैकेनिक स्पेयर्स का औरंगाबाद में मैकेनिक पुरस्कार वितरण आयोजित

भरोसेमंद वर्कशॉप्स, मैकेनिक्स और स्पेयर पार्ट रिटेलर्स को मोटरसाइकिल और गिफ्ट वाउचर्स वितरित किए

Mon, 12 Sep 2022 03:37 PM (IST)
 0
गोमैकेनिक स्पेयर्स का औरंगाबाद में मैकेनिक पुरस्कार वितरण आयोजित
गोमैकेनिक स्पेयर्स का औरंगाबाद में मैकेनिक पुरस्कार वितरण आयोजित

औरंगाबाद : भारत के नंबर 1 कार स्पेयर पार्ट्स ब्रांड, गोमैकेनिक स्पेयर्स (GoMechanic Spares) ने सोमवार शाम को एमआईडीसी, वालुज, औरंगाबाद में मैकेनिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम औरंगाबाद में गोमैकेनिक के ऑथोराइज़्ड स्पेयर पार्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर, वालुज स्थित खंडारे एंड संस के सहयोग से आयोजित किया गया। न्यू एकदंता ऑटो केयर के श्री सचिन राजेंद्र शेजुल को गोमैकेनिक स्पेयर्स ब्रांड के प्रति उनकी असाधारण निष्ठा और गोमैकेनिक के वास्तविक स्पेयर पार्ट्स के शीर्ष खरीदार होने के नाते बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल से पुरस्कृत किया गया। अन्य भरोसेमंद ग्राहकों को विभिन्न उपहारों और 500 रूपए के 100 रिलायंस ट्रेंड्स गिफ्ट वाउचर्स भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में शहर भर के 150 से अधिक मैकेनिक्स, वर्कशॉप ऑनर्स और रिटेलर्स ने हिस्सा लिया, जो इस समारोह को देखने आए थे। खंडारे एंड संस के ऑनर, श्री अक्षय खंडारे ने मैकेनिक्स, रिटेलर्स और वर्कशॉप्स को जूसर मिक्सर ग्राइंडर से लेकर इलेक्ट्रिक आयरन तक के घरेलू उपकरणों का वितरण किया। साथ ही उनके द्वारा शीर्ष खरीदार को गोवा की प्रायोजित यात्रा से पुरस्कृत करने सहित दिवाली बोनेन्ज़ा स्कीम शुरू करने की घोषणा भी की गई।

नितिन राणा, को-फाउंडर, गोमैकेनिक ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहा, "हम अपने भरोसेमंद ग्राहकों के प्रयासों को सम्मानित और पुरस्कृत करने को लेकर बेहद गर्वित हैं। यह आयोजन मुख्य रूप से उन सर्वश्रेष्ठ वर्कशॉप्स, रिटेलर्स और मैकेनिक्स की सराहना करने पर केंद्रित है, जो लगातार अपने संबंधित बाजारों में गोमैकेनिक के वास्तविक स्पेयर पार्ट्स की खरीद और वितरण कर रहे हैं। उन्हीं के समर्थन से हम विगत दो वर्षों में 65 से अधिक शहरों में अपने नेटवर्क को 100 से अधिक डिस्ट्रिब्यूटर्स और 600 से अधिक रिटेल काउंटर्स तथा वर्कशॉप्स तक बढ़ा सके हैं और विस्तार की इस गति को बरकरार रखेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में कई अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित किए जाएँगे।

ब्रांड का उद्देश्य समूचे देश में डिस्ट्रिब्यूटर्स और मैकेनिक्स के नेटवर्क को सर्वोत्तम मूल्य पर वास्तविक स्पेयर पार्ट्स, समर्पित बिक्री और मार्केटिंग सपोर्ट प्रदान करके उन्हें मजबूत बनाना है। इससे अंततः देश भर में स्पेयर पार्ट्स के कारोबार का विस्तार होगा और गोमैकेनिक स्पेयर्स सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक बन जाएगा।

Dinesh Kumar Journalist at Sangri Times. Cover : Art, Culture and Music