फ्रेंडशिप डे पर दौड़ेगा जयपुर – त्रिमूर्ति मानसून रन 3 अगस्त को

Jul 21, 2025 - 15:54
Jul 21, 2025 - 15:56
 0
फ्रेंडशिप डे पर दौड़ेगा जयपुर – त्रिमूर्ति मानसून रन 3 अगस्त को
फ्रेंडशिप डे पर दौड़ेगा जयपुर – त्रिमूर्ति मानसून रन 3 अगस्त को

 

जयपुर एक बार फिर दौड़ने को तैयार है – सावन की फुहारों, दोस्ती के जज़्बे और फिटनेस के मिशन के साथ।

त्रिमूर्ति मानसून रन 2025 का नवां संस्करण इस बार 3 अगस्त (रविवार) को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन अब केवल एक रन नहीं, बल्कि जयपुर की फिटनेस संस्कृति और सामाजिक जुड़ाव का प्रतीक बन चुका है।

जयपुर रनर्स क्लब और IIEMR – इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट द्वारा त्रिमूर्ति बिल्डर्स के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतिभागी 21 किमी, 10 किमी, और 5 किमी की तीन कैटेगरी में हिस्सा लेंगे। दौड़ की शुरुआत लोहागढ़ रिसोर्ट, कूकस से होगी और समापन लोहागढ़ फोर्ट पर, जो हरे-भरे रास्तों और मानसून की ताज़गी से भरपूर रहेगा।

क्लब अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया, और को फाउंडर रवि गोयनका एवं मुकेश मिश्रा ने बताया कि यह रन न केवल स्वास्थ्य का उत्सव है, बल्कि सामूहिक ऊर्जा, दोस्ती और पॉजिटिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

त्रिमूर्ति मानसून रन की तैयारियों के लिए मेगा बूट कैंप का आयोजन

रन से पूर्व, त्रिमूर्ति मानसून रन की तैयारियों को मजबूती देने के लिए सिटी पार्क में एक मेगा बूट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों धावकों और फिटनेस प्रेमियों ने भाग लिया।

क्लब सचिव निपुण वाधवा ने बताया कि फिटयोग के गुरु अरविंद सिंह और कोच ऐश्वर्या ने प्रतिभागियों को रनिंग से पहले की तैयारियों, स्ट्रेचिंग और योग के माध्यम से मार्गदर्शन दिया।