कोरोना से जूझ रहे विश्व को कलाकारों ने दिया अपना सहयोग, भारत से मुकेश ऑफिसियल की क्लिप का सेलेक्शन

कुछ ऐसा ही प्रयास विश्वभर के कलाकारों द्वारा एक मीनिंगफुल सॉन्ग बनाकर किया गया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है एवं सराहा जा रहा है।

Mar 25, 2020 - 05:14
Sep 4, 2022 - 05:15
 0
कोरोना से जूझ रहे विश्व को कलाकारों ने दिया अपना सहयोग, भारत से मुकेश ऑफिसियल की क्लिप का सेलेक्शन
कोरोना से जूझ रहे विश्व को कलाकारों ने दिया अपना सहयोग, भारत से मुकेश ऑफिसियल की क्लिप का सेलेक्शन

-- सॉन्ग के जरिए दिया दूर होकर भी साथ होने का सन्देश।

कोरोना वायरस को पूरे देश व दुनिया से खत्म करने के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से प्रयासरत हैं और इनोवेटिव तरीकों का उपयोग कर दुनिया को इस संकट की घड़ी में पॉजिटिव मैसेज देते हुए नजर आ रहे हैं।कुछ ऐसा ही प्रयास इस बार विश्व के कोने कोने में उपस्थित कलाकारों द्वारा भी किया गया है।

कुछ ऐसा ही प्रयास विश्वभर के कलाकारों द्वारा एक मीनिंगफुल सॉन्ग बनाकर किया गया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है एवं सराहा जा रहा है। इस प्रयास का मकसद है की इस देश व दुनिया पर कोई भी समस्या आए हम सब उसका डटकर मुकाबला करने के लिए साथ हैं। साथ ही यह भी बताया की हर प्रकार की लड़ाई से लड़ने के लिए हम सब एक जुट हैं।इस मल्टी कंट्री सॉन्ग में 200 देशों में से 90 देशों के वीडियो क्लिप्स चुने गए हैं।

इस सॉन्ग में राजस्थान के लिए गर्व की बात यह है की इस सॉन्ग में राजस्थान राज्य के निवासी मुकेश ऑफिसियल की क्लिप का सेलेक्शन हुआ है और उन्होंने इस गाने के माध्यम से इंडिया को रिप्रेजेंट किया है। मुकेश ने इस वीडियो के जरिए पूरी दुनिया को प्यार भरा संदेश दिया है। वीडियो के दौरान उन्होंने स्टे होम स्टे सेफ का भी मैसेज दिया गया है।