क्या आप भी GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो हो जाए सावधान

जीबी व्हाट्सएप के पास आपकी सभी  इनफॉर्मेशन उपलब्ध है। दरअसल इसमें कुछ ऐसे फीचर है जो लोगो को अपनी तरफ खींचने है। लेकिन इसके पास आपकी  प्राइवेसी सुरक्षित नही है।

Sep 6, 2022 - 00:13
Oct 19, 2022 - 00:13
 0
क्या आप भी GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो हो जाए सावधान
क्या आप भी GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो हो जाए सावधान

हम में से बहुत सारे लोग आज कल जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे है। इसके पीछे का कारण है की gb व्हाट्सएप में इतने ज्यादा फीचर है की ये यूजर्स को अपनी तरह खींच रहे है। लोग ज्यादातर करके के इसको अपने फोन में डाउनलोड कर रहे है। आपको बता दे की जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप का क्लोन है। 

जीबी व्हाट्सएप के पास आपकी सभी  इनफॉर्मेशन उपलब्ध है। दरअसल इसमें कुछ ऐसे फीचर है जो लोगो को अपनी तरफ खींचने है। लेकिन इसके पास आपकी  प्राइवेसी सुरक्षित नही है। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से इसे हटा दिया गया था। लेकिन फिर ये एप्लीकेशन अन्य वेबसाइट से डाउनलोड हो रहे है।

अगर अपने भी अपने फोन में gb व्हाट्सएप को डाउनलोड कर रखा है, तो ये आपके लिए बेहद खतरनाक है। और आप इसका अभी भी इस्तेमाल करते है तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को अपने प्लेटफार्म से बैन कर देगा। वैसे भी ये ऐप प्लेस्टर पर नही है, जो ऐप प्लेस्टोर पर नही होते है वो सुरक्षित नही माने जाते है।

Lalit Kumar Saini Tech Journalist