सावधान कही साइबर अटैक न कर दे आपका खाता खाली डॉ ध्रुव सनाढ़य

वर्तमान समय मे मोबाइल क्रांति के बाद इसमें क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ और मुद्रा का लेनदेन मोबाइल के माध्यम से होने लगा तकनीक ने ग्राहकों को बैंक में जाने की बाध्यता भी खत्म कर दी परन्तु इसमें सुविधाएँ बढ़ने के साथ साथ जरा सी असावधानी आपका बैंक खाता खाली करवा सकती है.

सावधान कही साइबर अटैक न कर दे आपका खाता खाली डॉ ध्रुव सनाढ़य
सावधान कही साइबर अटैक न कर दे आपका खाता खाली डॉ ध्रुव सनाढ़य

भारत सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि कुशवाहा के निजी सहायक ध्रुव सनाढ़य ने बताया कि समय परिवर्तनशील है एवं समय के साथ साथ सभ्यता एवं संस्कृति भी बदलती रहती है. प्राचीन समय मे स्वर्ण मुद्रायें व्यापार का माध्यम थी परंतु समय के साथ साथ ये परिवर्तित होकर कागज के नोट पर आ गई।

वर्तमान समय मे मोबाइल क्रांति के बाद इसमें क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ और मुद्रा का लेनदेन मोबाइल के माध्यम से होने लगा तकनीक ने ग्राहकों को बैंक में जाने की बाध्यता भी खत्म कर दी परन्तु इसमें सुविधाएँ बढ़ने के साथ साथ जरा सी असावधानी आपका बैंक खाता खाली करवा सकती है.

डॉ ध्रुव सनाढ़य ने बताया के अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए निम्न सावधानियां रखे
 1. कभी भी प्ले स्टोर या  एप्पल स्टोर के अलावा किसी अन्य वेब साइट से बैंक एप्लिकेशन इंस्टॉल न करे इसमें मालवेयर हो सकते है जो आपकी निजी जानकारी चुरा सकते है।
 2.अपने खाते से सम्बंधित गोपनीय जानकारी किसी को भी फोन कॉल पर नहीं दे बैंक के अधिकारी कभी भी इस तरह की जानकारी फोन पर नहीं मांगते
 3.अपने एंड्रॉयड डिवाइस में अननॉन सोर्स को डिसेबल रखे ताकि कोई भी संदिग्ध एप्लिकेशन फोन में इंस्टॉल नहीं हो सके।
4.अपने फोन के सिस्टम को हमेशा अपडेटेड रखे
5.कोई भी संदिग्ध लेनदेन होने पर तुरंत सायबर पुलिस को सूचित करें।