अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मज़ा करे दुगना, बस इन बदलावों की है, जरुरत

आज हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप की डिसीपेरग मैसेज का डिफॉल्ट टाइम कैसे सेट करे। हाई पिक्चर क्वालिटी में फोटो कैसे सेंड करे। और भी बहुत कुछ।

Sep 5, 2022 - 03:12
 0
अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मज़ा करे दुगना, बस इन बदलावों की है, जरुरत
अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मज़ा करे दुगना, बस इन बदलावों की है, जरुरत

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है, जिसके बारे में लोगो को पता नही चलता है। व्हाट्सएप की  कुछ ट्रिक्स आपके चैटिंग के मजे को दुगना कर देगी।

आज हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप की डिसीपेरग मैसेज का डिफॉल्ट टाइम कैसे सेट करे। हाई पिक्चर क्वालिटी में फोटो कैसे सेंड करे। और भी बहुत कुछ।

अगर आपके साथ भी फोटो को भेजते समय उसकी पिक्चर क्वालिटी गिर जाती है, तो इसके लिए आपको बस व्हाट्सएप की सेटिंग्स पर जाना है और उसमे जाने के बाद आपको स्टोरेज एंड डाटा ऑप्शंस पर क्लिक करने के बाद आपको  फोटो क्वालिटी पर अपलोड करना है। इसमें आपको हाई क्वालिटी सेट कर लेना है। जिसके बाद आपकी फोटो की पिक्चर क्वालिटी कम नही होगी।

आप व्हाट्सएप पर डिसैपरिंग मैसेज को भी ऑन कर सकते है, जिसकी मदद से आपको किसी को भी भेजे हुए मैसेज एक टाइम के बाद अपने आप डिलीट हो जायेंगी।

इसके लिए आपको सेटिंग पर जाकर प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह आपको एक टाइम लिमिट दे रखा होगा। इसके बाद आप अपने अनुसार टाइम को एडजस्ट कर सकते है।

Junja Ram Journalist at Sangri Times , Cover - Cinema , Entertainment etc. Email: junjaram@sangritimes.com