मिस राजस्थान के चौथे दिन ग्रूमिंग सेशंस और मोटिवेशनल क्लास का आयोजन

मिस राजस्थान फिनाले वीक के चौथे दिन प्रतिभागियों के लिए ग्रूमिंग सेशंस और CMD भारत24 जगदीश चंद्र द्वारा मोटिवेशनल क्लास का आयोजन हुआ। ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में होगा।

Jul 11, 2025 - 00:42
Jul 11, 2025 - 01:07
 0
मिस राजस्थान के चौथे दिन ग्रूमिंग सेशंस और मोटिवेशनल क्लास का आयोजन
मिस राजस्थान के चौथे दिन ग्रूमिंग सेशंस और मोटिवेशनल क्लास का आयोजन

जयपुर। मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट फिनाले वीक के चौथे दिन का आयोजन ग्रूमिंग सेशंस और मोटिवेशनल ट्रेनिंग के नाम रहा। फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रूपगढ़ पैलेस और रूवी डिजिटल का सहयोग प्राप्त है, जिसमें राजस्थान भर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जा रहा है।

चौथे दिन भारत24 के CMD जगदीश चंद्र ने प्रतिभागियों के लिए मोटिवेशनल क्लास ली। उन्होंने जीवन में गिरकर उठने, अपनी अलग पहचान बनाने, मुश्किल परिस्थितियों में भी मोटिवेशन बनाए रखने और नए विजन के साथ आगे बढ़ने जैसे विषयों पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उनकी क्लास ने सभी प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य के प्रति और अधिक प्रेरित किया।

दिन में एकता जैन का बेस्ट स्पीच सेशन आयोजित हुआ। इसके अलावा रूपगढ़ पैलेस के CMD रुपेश केडिया ने करियर काउंसलिंग दी और रूवी डिजिटल के आलोक शर्मा ने सेल्फ कॉन्फिडेंस पर वर्कशॉप ली।

दिल्ली रोड स्थित रूपगढ़ पैलेस में चल रहे मिस राजस्थान के प्री-इवेंट्स में टॉप 28 फाइनलिस्ट को अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई कर सकें।

आयोजकों योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के कोने-कोने से चयनित प्रतिभागियों को 1 महीने की विशेष ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाती है। इस बार का ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित होगा। फिनाले से पहले होटल रॉयल ऑर्किड, जयपुर में फिनाले का ऑफिशियल लुक लॉन्च किया जाएगा।

Pankaj Kumawat Entertainment Journalist