भारतीय गौरव पुरस्कार 2024 से नेशनल स्केटिंग कोच महेश डागर सम्मानित होंगे

खेल कुद के क्षेत्र में नेशनल स्केटिंग कोच महेश डागर‌दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल में कोच के पद पर कार्यरत हैं और पलवल में 16 साल से फ्रेंड्स स्केटिंग क्लब के नाम से एकेडमी चला रहे हैं।

Jan 6, 2024 - 15:23
Jan 6, 2024 - 15:24
 0
भारतीय गौरव पुरस्कार 2024 से नेशनल स्केटिंग कोच महेश डागर सम्मानित होंगे
भारतीय गौरव पुरस्कार 2024 से नेशनल स्केटिंग कोच महेश डागर सम्मानित होंगे

सेव ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा 26 जनवरी 2024 को हरियाणा के गुड़गांव क्षेत्र में भारतीय गौरव पुरस्कार 2024 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतवर्ष में रह रहे सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। भारतीय गौरव पुरस्कार का आयोजन अपने-अपने क्षेत्र में व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया जाता है।


खेल कुद के क्षेत्र में नेशनल स्केटिंग कोच महेश डागर‌दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल में कोच के पद पर कार्यरत हैं और पलवल में 16 साल से फ्रेंड्स स्केटिंग क्लब के नाम से एकेडमी चला रहे हैं। कोच महेश डागर के द्वारा सिखाए हुए बच्चों ने स्टेट,नेशनल  स्केटिंग में पदक प्राप्त किया और बच्चों ने  आइस स्केटिंग में स्टेट लेवल पर पुरस्कार प्राप्त किए महेश डागर को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से नेपाल में सम्मानित किया गया और महेश डागर को हरियाणा रत्न प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के प्रोफेसर वाइस चेयरमैन एसपी लाल व चेयरपर्सन रानी लाल ने हमेशा महेश डागर को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है और उनका सहयोग किया है। कोच महेश डागर ने भी उनका आभार प्रकट किया और उनके सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।