ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता केरू ब्लाक में फाइनल विजेता टीमों का सम्मान समारोह
पंचायत समिति केरू के चौखा ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों द्वारा केरु ब्लाक स्तर क्रिकेट पुरुष एवं कबड्डी महिला एवं कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में फाइनल मैच जीतने पर विजेता टीमों का सम्मान समारोह कुबेर गढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत एवं लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने विजेता टीमों को फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।राज्यसभा सांसद गहलोत ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया साथ ही बताया कि खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
पूर्व विधायक लूणी जोगाराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा की खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर जिला एवं राज्य स्तर पर विजेता बनकर आए और अपने गाँव का नाम रोशन करे।ग्राम पंचायत की क्रिकेट टीम ,कबड्डी महिला एवं कबड्डी पुरुष फाइनल विजेता टीमों को मोमेंटो और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी केरु के मंडल अध्यक्ष गोविंद टाक द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें केरु पंचायत समिति के उपप्रधान जयसिंह गहलोत,मंडल महामंत्री ललित प्रकाश शर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामस्वरूप सोलंकी,युवामोर्चा के महेंद्रसिंह भाटी,अणदाराम,जितेन्द्र गहलोत,पप्पूराम गहलोत,लक्ष्मणसिंह कच्छवाहा,मौजूद रहे।इस अवसर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पीईईओ नीतू शर्मा, नारायण राम,सूरज सोनी,जेठाराम,शेर सिंह,जगदीश सिंह राजपुरोहित आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।