सांचौर नर्मदा नहर आई खुशाहाली लाई: अनार आम चीकू जामफल खजूर जीरा की बम्पर पैदावर किसान सस्तेे दामों में बैचने को मजबूर

सांचौर की मरूभूमि में अब अनार आम खजूर अंजीर संतरा पपीता तरबूज जैसे कई फल के बाग लग गए हैं और उन बागों में फलों की पैदावार निकली शुरू हो गई हैं लेकिन यहां पर फलों के बेचने के लिए मंडी नही होने से किसानों को अपने मेहनत का फल नही मिल रहा हैं

Fri, 28 Oct 2022 05:47 PM (IST)
 0
सांचौर नर्मदा नहर आई खुशाहाली लाई: अनार आम चीकू जामफल खजूर जीरा की बम्पर पैदावर किसान सस्तेे दामों में बैचने को मजबूर
सांचौर नर्मदा नहर आई खुशाहाली लाई: अनार आम चीकू जामफल खजूर जीरा की बम्पर पैदावर किसान सस्तेे दामों में बैचने को मजबूर

जहां पर एक समय था कि पीने के पानी के लिए लोगों को भटकना पड रहा था दूर दूर तक पानी की किल्लत से जूझ रहे थे कच्ची बेरियों का गंदा पानी पीने को मजबूर थे लोग वहीं आज नर्मदा के नीर ने लोगों की जिन्दगी में बडा बदलाव लाया हैं सांचौर की मरूभूमि में अब अनार आम खजूर अंजीर संतरा पपीता तरबूज जैसे कई फल के बाग लग गए हैं और उन बागों में फलों की पैदावार निकली शुरू हो गई हैं लेकिन यहां पर फलों के बेचने के लिए मंडी नही होने से किसानों को अपने मेहनत का फल नही मिल रहा हैं

जालोर जिले के सांचौर व चितलवाना क्षे़त्र में आज से 15 साल पहले पानी का अभाव था यहां के लोग की जिन्दगी सिर्फ और सिर्फ बारिश के पानी पर टिकी हुई थी यहां क्रे ग्रामीणों को पेजयल के लिए भी भटकना पडता था लेकिन वर्ष 2008 में सांचौर व चितलवाना क्षेत्र में नर्मदा नहर आज लोगों के लिए वारदान बनी हुई हैं सांचौर व चितलवाना तहसील क्षेत्र में आज खेत हरियाली से लहरा रहे हैं
जगता राम चौधरी किसान

सांचौर व चितलवाना तहसील के किसानों ने खेतों में जीरा ईसबगोल रायता बाजरा सहित कई फसले बाई हैं वही कई किसानों ने संतरा नींबू आम अंजीर खजूर पपीता सहित अन्य फलों के बाग तैयार किये है किसानों ने अपनी रात और दिन एक कर फलों की पैदावर लेना तो शुरू कर दिया लेकिन फलों के बेचने के लिए क्षेत्र में मण्डी नही होने से उन्हें उनकी मेहनता का फल नही मिल रहा हैं किसानों को उचित दाम नही मिलने से उन्हें मजबूरन सस्ते दामों में फलों को बेचना पड रहा हैं
केहराराम चौधरी किसान

कृषि विभाग के अनुसार सांचौर क्षेत्र में करीब 300 हैक्टर से अधिक भूमि पर अनार पपीता खजूर अंजीर आम तरबूज जीरा की खेती की हुई हैं, वर्तमान में बम्पर पैदावर निकल रही हैं शहर में 100 से 120 रूपए बिकने वाला अनार सांचौर में इन दिनों होलसेल में 15 से 20 रूपए में बिक रहा है सांचौर की बाजार में जगह-जगह अनार तरबूज आम नींबू के ठेले नजर आ रहे हैं अनार नींबू पूरी तरह से पक जाने से किसानों को सस्ते दाम पर ही बेचना पड रहा है कुछ समक्ष किसान हैं जो नासीक अहमदाबाद मुम्बई की मंडियों में अनार बैचने जा रहे हैं फलों की खरीद-फिरोख्त के लिए क्षेत्र में मंडी नही होने से किसानों को यह परेशानी उठानी पड रही है

Lalit Pathmeda Lalit Pathmeda is a Journalist by profession and Author by passion. last three year active journalist in Sangri Times . Cover News Report from Jalore