फिल्म 'आटा 2' का रिफ में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
फिल्म में सुष्मिता राणा, हर्षित माथुर, अल्ताफ हुसैन, सिकंदर चौहान, सौरभ धनुवंशी, किशन सिंह, सुनील मोरोली और महेंद्र मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

राजस्थानी फिल्म 'आटा 2' का वर्ल्ड प्रीमियर 3 फरवरी को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में होगा। यह फेस्टिवल 1 से 5 फरवरी तक जोधपुर के INOX, PVR अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। फिल्म का प्रीमियर सुबह 12 बजे रखा गया है, जहां पहली बार दर्शक इस फिल्म को देख सकेंगे।
फिल्म 'आटा' के पहले भाग ने दो साल पहले रिफ फेस्टिवल में धूम मचाई थी। इसे बेस्ट व्यूवर्स चॉइस फिल्म का खिताब मिला था, जबकि अभिनेता हर्षित माथुर को बेस्ट एक्टर और सुष्मिता राणा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। इसके बाद फिल्म ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराहना बटोरी और MX प्लेयर व अमेज़न प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होकर सुर्खियां पाई।
'आटा 2' का निर्देशन हेमंत सीरवी ने किया है, जो राजस्थान की संस्कृति और यहां के प्रतिभाशाली फिल्मकारों को बढ़ावा देने वाले रिफ के मंच से एक बार फिर इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं।
फिल्म में सुष्मिता राणा, हर्षित माथुर, अल्ताफ हुसैन, सिकंदर चौहान, सौरभ धनुवंशी, किशन सिंह, सुनील मोरोली और महेंद्र मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिफ हर साल राजस्थान की फिल्मों और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए अपने मंच से विशेष अवसर प्रदान करता है।