वीटी एकेडमी हर लैवल के ट्रेडर्स के लिए लाए मुफ्त, व्यापक ट्रेडिंग एजुकेशन
भारत : वीटी मार्केट्स के एजुकेशनल प्लेटफॉर्म वीटी एकेडमी ने अपने लर्निंग पोर्टल का आधिकारिक रीलॉन्च किया है, यह ग्लोबल फाइनैंशियल लिटरेसी गैप को कम करने तथा मुश्किल होते मार्केट में ट्रेडर्स को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
फाइनैंशियल लिटरेसी यानि फाइनैंस के बारे में जानकारी एक विश्वस्तरीय चुनौती है। ओईसीडी/आईएनएफई 2023 सर्वे के मुताबिक 39 देशों में केवल 34 फीसदी व्यस्कों ने 70/100 का न्यूनतम प्रोफिशिएंसी स्कोर हासिल किया है, यानि लोगों को आज के दौर के मुश्किल फाइनैंशियल माहौल के बारे में सही जानकारी नहीं है। साथ ही, वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार 2.3 बिलियन लोग पारम्परिक फाइनैंशियल सर्विसेज़ से वंचित हैं, जिसके चलते वैकल्पिक प्रोडक्ट्स जैसे क्रिप्टोकरेन्सी का अडॉप्शन बढ़ा है। इस बदलाव से साफ है कि ट्रेडर्स के लिए व्यवहारिक शिक्षा को सुलभ बनाना ज़रूरी है ताकि वे पारम्परिक एवं उभरते फाइनैंशियल मार्केट में सोच-समझ कर फैसले ले सकें।
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि सुलभ एवं क्षेत्रीय रूप से प्रासंगिक फाइनैंशियल शिक्षा की ज़रूरत बढ़ रही है। वीटी एकेडमी निःशुल्क कंटेंट उपलब्ध कराकर इस अंतर को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ट्रेडर्स ज़रूरी कौशल हासिल कर सकें, जोखिम का प्रबन्धन कर सकें और आज के मुश्किल फाइनैंशियल परिवेश में सोच-समझ कर फाइनैंस संबंधी फैसले ले सकें।
वीटी मार्केट की वेबिनार सीरीज़ द ट्रेडिंग वॉल्ट को मिली सफलता के बाद यह रीलॉन्च किया गया है, जिसका आयोजन वीटी मार्केट्स में ग्लोबल स्ट्रैटेजी ऑपरेशन्स लीड रॉस मैक्सवैल द्वारा किया गया था और इसे दुनिया भर के ट्रेडर्स ने खूब पसंद किया। सीरीज़ को मिली शानदार प्रतिक्रिया ने उच्च गुणवत्ता की सुलभ ट्रेडर एजुकेशन की ज़रूरत को एक बार फिर से साबित कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए वीटी एकेडमी के विस्तारित पाठ्यक्रम ने सफल वन-ऑफ लर्निंग इवेंट्स को स्थायी एवं व्यापक प्लेटफॉर्म में बदल दिया है।
‘आज के तेज़ी से बदलते फाइनैंशियल परिवेश में ट्रेडर के लिए ज़रूरी जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है।’ रॉस मैक्सवैल, ग्लोबल स्ट्रैटेजी ऑपरेशन्स लीड, वीटी मार्केट्स ने कहा। ‘‘वीटी एकेडमी का रीलॉन्च ट्रेडर्स को सशक्त बनाने वाला व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ाव से लेकर डिजिटल असेट स्पेस के अवसरों तक, हम उन्हें हर ज़रूरी कौशल एवं रणनीति सिखाते हैं, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ सफलता हासिल कर सकें।’
हर लैवल के ट्रेडर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए पाठ्यक्रम के साथ वीटी एकेडमी ऐसे कोर्सेज़ लेकर आती है जो बिगीनर से लेकर अडवान्स्ड लैवल तक व्यवहारिक, रोचक एवं स्थानीय कंटेंट पेश करते हैं। ग्लोबल ट्रेडिंग में लगातार बदलाव आ रहे हैं, ऐसे में वीटी एकेडमी के कोर्सेज़ को इन बदलावों के अनुसार निरंतर अपडेट किया जाता है।
डिस्क्लेमर : यह प्रेस रिलीज़ VMPL द्वारा प्रदान की गई सामग्री है। Sangri Network, Sangri Today अथवा इससे जुड़े किसी भी प्लेटफ़ॉर्म द्वारा इसमें दिए गए तथ्यों, दावों, आंकड़ों, विचारों या सूचनाओं की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। यह प्रेस रिलीज़ निवेश सलाह, ट्रेडिंग सलाह या किसी वित्तीय उत्पाद को खरीदने/बेचने की सिफारिश नहीं करती है। ट्रेडिंग करने से पहले पाठकों को अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। किसी भी ट्रेडिंग निर्णय की पूरी जिम्मेदारी पाठक/उपयोगकर्ता की स्वयं की होगी, और Sangri Network किसी भी वित्तीय हानि या लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं है।