इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 6 में क्यूट किड्स ने अपनी नटखट अदाओं से मोहा मन

देसी फिरंगी, रॉकस्टार, डेविल एंजल, डिज्नी डेविल, पोशाक जैसी डिफरेंट डिज़ाइनर थीम्स पर हुआ रनवे शो का आयोजन

Tue, 27 Dec 2022 11:52 AM (IST)
 0
इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 6 में क्यूट किड्स ने अपनी नटखट अदाओं से मोहा मन
इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 6 में क्यूट किड्स ने अपनी नटखट अदाओं से मोहा मन

राजधानी जयपुर में सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में ए इनफिनिटी टेकओवर्स द्वारा एवं रुद्रव प्रोडक्शन के सहयोग से देश के सबसे बड़े एवं नेशनल लेवल किड्स फैशन शो "इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 6" डिजाइनर रनवे शो का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से से आए 2 से 15 साल के किड्स मॉडल्स ने अलग अलग डिज़ाइनर थीम्स पर टोटल 11 सीक्वेंस में ड्रेसेज कलेक्शन शोकेस किया। इस बार शो में देसी फिरंगी, रॉकस्टार, पोशाक, डिज्नी डेविल, अभियान, विंटर कलेक्शन, डेविल एंजल, ममकिन्स, क्वीन ऑफ निफडा जैसी यूनिक थीम्स पर किड्स ने अपनी नटखट अदाओं के साथ रैंप वॉक कर सबका मन मोहा। इसके साथ ही किड्स मॉडल्स ने मॉम सीक्वेंस और मिस्टर राजस्थान के पार्टिसिपेंट्स के साथ भी रैंप वॉक की। 

शो आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस किड्स फैशन शो का यह छठवाँ चैप्टर है। इस साल पूरे देशभर से 1000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे जिसमें से 100 को मेगा फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया है। साथ ही 20 शहरों में सिलेक्टेड किड्स को शो का ब्रांड फेस बनाया गया है। इस ग्रैंड फिनाले से पहले सभी किड्स को दो दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप दी गई। साथ ही सभी किड्स का इंडोर व आउटडोर फोटो सेशन भी किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि इस इवेंट में डिज़ाइनर ड्रेसेज का कलेक्शन सीमा चौहान, भरत सराफ, अंशिका, अभिषेक, प्रीति शर्मा, विमला वर्मा, अंजली सैन द्वारा प्रेजेंट किया गया तो वहीं किड्स का मेकओवर शॉर्ट एन्ड कर्ली सैलून की अमिता मकाना की ओर से किया गया। इस इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर किड मॉडल व एक्ट्रेस एवं शो की ब्रांड एम्बेसडर हीर वर्मा मौजूद रहीं। इस इवेंट के फैशन इंस्टिट्यूट पार्टनर पोद्दार इंस्टिट्यूट, कोरियोग्राफर राहुल शर्मा, मैनेजमेंट हेड लविश्का राजावत, फोटोग्राफी पार्टनर आशीष कुमावत व नवनीत सिंह और एंकर प्रीति सक्सेना हैं।

Dinesh Kumar Journalist at Sangri Times. Cover : Art, Culture and Music