Doctor G 2022 Movie Review : डार्क कॉमेडी के साथ दिया एक सोशल मैसेज
रेटिंग: 3/5 स्टारकास्ट : आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह, शीबा चड्ढा इंद्रनील सेनगुप्ता, परेश पाहूजा और आयशा कादुस्कर Doctor G स्टोरीलाइन जैसा की हम सब जानते है की आयुष्मान ऐसे मुद्दों पे फिल्म बनाते है जो आम आदमी असल लाइफ में फेस कर रहा होता है। एक और फिल्म के …
रेटिंग: 3/5
स्टारकास्ट : आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह, शीबा चड्ढा इंद्रनील सेनगुप्ता, परेश पाहूजा और आयशा कादुस्कर
Doctor G स्टोरीलाइन
जैसा की हम सब जानते है की आयुष्मान ऐसे मुद्दों पे फिल्म बनाते है जो आम आदमी असल लाइफ में फेस कर रहा होता है। एक और फिल्म के एक्सपेरिमेंट के साथ आयुष्मान लेकर ए है डॉक्टर जी जिसमे उनका नाम है उदय। तो उदय एक डॉक्टर है और अब प्रैक्टिस के लिए तैयार है। उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जिसके साथ उनका ऑलमोस्ट ब्रेकअप हो चूका है लेकिन फिर भी एक उम्मीद बाकि है। उदय के परिवार में सिर्फ एक उनकी मम्मी है जो की बहुत रंगीन किस्म की है और साथ ही में उनका एक किरायेदार जो उनके भाई के समान है। कहानी शुरू होती है यहाँ से की उदय को एक ऑर्थो का डॉक्टर बनना है और उसकी ही प्रैक्टिस करनी है लेकिन उनको मिल जाता है ऑर्थो की जगह पे गायनो डिपार्टमेंट। उदय काफी कोशिश करते है की वो ऑर्थो में ही जाये लेकिन वो पॉसिबल हो नहीं पता है। फिर वो यह फैसला लेते हैं की वो अभी गायनो में ही जायेंगे और अगले साल ज़्यादा नंबर लेकर ऑर्थो में शिफ्ट हो जायेंगे। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वो गायनो की प्रैक्टिस स्टार्ट कर देते है। एक मेल का पुरे फीमेल डिपार्टमेंट में होना किसी चुनौती से काम नहीं। वही पर उनकी मुलाकात हो जाती है रकुल प्रीत से जो फातिमा का किरदार निभा रही है। लेकिन शुरुवात में उनकी कुछ बनती नहीं पर बाद में उनमे अछि दोस्ती हो जाती है। उदय की लाइफ की मुश्किलों को और बढ़ने के लिए एंट्री होती है शेफाली शाह की जो डॉ. नंदिनी का किरदार निभा रही है। एक मेल को गायनो बनने के लिए क्या क्या परिशानी झेलनी पड़ती है वो इस कहानी का बेसिक प्लाट है।
Doctor G पॉजिटिव पॉइंट्स
- लाइट कॉमेडी है जो आपको कुछ नया सीखा भी देगी और साथ में हँसा भी देगी।
- शीबा चढ़ा की बेहतरीन एक्टिंग स्क्रीन टाइमिंग काम होने के बाद भी जीत लेंगी आप सबका दिल।
- कुछ नया एक्सपेरिमेंट जो आपको एक अच्छा इंसान बनने पर मजबूर कर देगा।
- महिलाओं के दिल को छू लेने वाली फिल्म हो सकती है साबित।
- फिल्म में काफी फनी डायलॉग्स है जो आपको बहुत हँसा सकते है।
Doctor G नेगेटिव पॉइंट्स
- कहानी शुरुवात में तो सही है लेकिन धीरे धीरे आपको बोर कर सकती है।
- म्यूजिक फिल्म का कुछ खास नहीं है स्लो म्यूजिक जो दिल को खास छुएगा नहीं।
- फिल्म को और फनी वे से जनता से सामने प्रेजेंट किया जा सकता था।
- आयुष्मान नहीं कर पाए ज़्यादा खुश पहले जैसे ही रोले करते हुए आ रहे है नज़र।
- यह फिल्म आपको फॅमिली के साथ नहीं देखनी चाहिए कर सकती है आपको एम्बर्स।
- डार्क कॉमेडी है तो काफी हद तक आपको डिप्रेस भी कर सकती है।
- नई पीढ़ी के बीच चाहत और दोस्ती का ये धागा भी फिल्म में ठीक से विकसित नहीं हो पाया है।
Doctor G ओवरआल रिव्यू
डॉक्टर जी एक डार्क कॉमेडी है जो आप सिर्फ एक ही बार देख सकते हो। यह फिल्म छोटे बच्चों के लिए नहीं बनी वो उनके समझ में भी नहीं आने वाली। आयुष्मान ने इस फिल्म में पूरी कोशिश की है अपने किरदार के साथ जस्टिफाई करने की लेकिन वो उसमे फेल होते हुए नज़र आ रहे है। इसका कांसेप्ट थोड़ा सा अलग है लेकिन यह इतना भी खास नहीं की मस्ट वाच में इस फिल्म को डाला जाये। म्यूजिक भी इसका काफी स्लो है जो आपको इतना इम्प्रेस भी नहीं कर पायेगा। लेकिन इस फिल्म में जो मैसेज देने की कोशिश की गयी है वो काफी अच्छा है। आयुष्मान की यह मेल टच पर बानी फिल्म की यह मेल टच पर बानी फिल्म सभी मर्दों को अपनी मां, गर्लफ्रेंड या दूसरी औरतों के प्रति जिंदगी से जुड़े कुछ असल सबक सिखाती है।