Govinda Naam Mera Movie Review : धर्मा प्रोडक्शंस से एक और एक्सपेरिमेंट जो कर सकता है आपको निराश
Govinda Naam Mera क्रिटिक रेटिंग : 2.5/5 स्टारकास्ट : विक्की कौशल, भूमी पेडनेकर, कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे, अमेय वाघ Govinda Naam Mera स्टोरीलाइन अगर आपको इसका ट्रेलर देख के लग रहा है की यह एक कॉमेडी थ्रिलर है और यह फिल्म आपको पुरे टाइम आपका ध्यान अपनी और बनाये रखेगी तो आपकी सोच सही …
Govinda Naam Mera क्रिटिक रेटिंग : 2.5/5
स्टारकास्ट : विक्की कौशल, भूमी पेडनेकर, कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे, अमेय वाघ
Govinda Naam Mera स्टोरीलाइन
अगर आपको इसका ट्रेलर देख के लग रहा है की यह एक कॉमेडी थ्रिलर है और यह फिल्म आपको पुरे टाइम आपका ध्यान अपनी और बनाये रखेगी तो आपकी सोच सही है या गलत यह हम आपको आगे बताएँगे। कहानी की शुरुवात गोविंदा वाघमारे (विक्की कौशल) अपनी गर्लफ्रेंड सुक्कू (कियारा आडवाणी) को एक वॉइस मैसेज भजते है की वो उनसे बात करले और उनके पास रेलवे स्टेशन आ जाएँ वरना वो सुसाइड कर लेंगे। जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है की कहानी में एक लव ट्रायंगल है जिसमे गोविंदा की एक पत्नी है जिनका नाम गौरी है और गोविंदा उनसे तलाक लेना चाहते है। उसका रीज़न यह है की वो सुक्कू से प्यार करते है और शादी करना चाहते है। लेकिन गौरी उनको तलाक देती नहीं है और अगर देगी भी तो वो उनसे पुरे 2 करोड़ की मांग करती है। इसके अलावा गोविंदा की ज़िंदगी में एक और प्रॉब्लम है की उनका घर जिसकी कीमत 150 करोड़ है उसपे केस चल रहा है। गोविंदा की माँ लकवाग्रस्त है जो कई सालों से व्हीलचेयर पर है। जिसका मतलब है की गोविंदा की ज़िंदगी में दिक्कत ही दिक्कत है और इससे निकला जैसे जाये वो भी उन्हें नहीं पता। कहानी में लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन गोविंदा घर आता है और उसे ज़मीन पर गौरी की लाश मिलती है। यह खून किसने किया क्यों किया इसके लिए आपको फिल्म देखना ज़रूरी है।
Govinda Naam Mera पॉजिटिव पॉइंट्स
- गोविंदा नाम मेरा की स्टारकास्ट बिलकुल परफेक्ट है और हर किरदार अपने अपने रोले में फिट बैठ रहा है।
- इस फिल्म में कुछ जोक्स बहुत ही अच्छे है जो आपको हँसा हँसा कर लोट पोट कर देंगे।
- मूवी में आपको काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे।
- मूवी में सांग्स परफेक्ट है आपके पार्टी मूड के लिए।
- भूमि की एक्टिंग आप सबको काफी ज़्यादा इम्प्रेस करेगी।
- यह एक फॅमिली फिल्म है इसमें एडल्ट वाला कुछ भी नहीं है तो आप इसे बच्चों के साथ भी बैठ कर देख सकते है।
- इस फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही अच्छा है और यह आपका बहुत ज़्यादा इंट्रेस्ट भी क्रिएट कर देगा।
Govinda Naam Mera नेगिटिव पॉइंट्स
- इस फिल्म का पहला हाफ बोरिंग है लेकिन सेकंड हाफ में यह फिल्म अपनी रफ़्तार पकड़ लेगी।
- कुछ इस फिल्म में ऐसे भी सीन है जो क्यों है वो किसी को भी नहीं पता।
- फिल्म में फालतू सीन और कहानी को बड़ा बनाने के चक्कर में फिल्म बहुत लम्बी हो गयी है।
- फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन में भी कमी है जो आपको पता चल जाएगी।
- कुछ जगह पर कहानी बहुत ज़्यादा प्रेडिक्टेबल है और आपको यह पता भी चल जायेगा की नेक्स्ट सीन में क्या होने वाला है।
- डायलॉग सुन के ऐसा लगता है मनो एक स्टैंड-अप शो के रिजेक्ट होकर इस फिल्म में ले लिए गए है।
Govinda Naam Mera ओवरआल वर्डिक्ट
तो पूरी फिल्म को अगर देखे तो गोविंदा नाम मेरा सिर्फ एक वन टाइम वाच फिल्म है। अगर अपने इस फिल्म से बहुत ज़्यादा उमीदें रखी है तो न रखे क्यूंकि यह फिल्म आपको डिसअप्पोइंट कर सकती है। यह फिल्म हॉटस्टार पर आयी है तो आप एक बार तो इसे देख ही लीजिये क्यूंकि फ्री है हाँ अगर यह बड़े परदे पर आती तो यह फिल्म पर आपका पैसा ख़राब ही होता। तो अगर आप वीकेंड पर घर में फॅमिली के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रहे है तो आप यह लाइट ड्रामा देख सकते है। गोविंदा नाम मेरा खिचड़ी खराब हो गई है और बहुत सारे रसोइयों के शोरबे को खराब करने का एक क्लासिक मामला है।