वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग रेफरी पवन गुशान के कंधों पर एशियाई चैंपियनशिप 2024 का भार

अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पवन गुशान ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को होटल गोल्डन ट्यूलिप ग्वाल पहाड़ी गुड़गांव हरियाणा में बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग खेलों का आयोजन किया जाएगा।

वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग रेफरी पवन गुशान के कंधों पर एशियाई चैंपियनशिप 2024 का भार
वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग रेफरी पवन गुशान के कंधों पर एशियाई चैंपियनशिप 2024 का भार

वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा अप्रैल 2024 में एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन भूटान में किया जा रहा है। जिसमें पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय शक्ति खेल संघ ने अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पवन गुशान को चयन प्रक्रिया में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया है। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पवन गुशान ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को होटल गोल्डन ट्यूलिप ग्वाल पहाड़ी गुड़गांव हरियाणा में बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा।


पवन गुशान ने अपनी अहम भूमिका अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021 में भी निभाई थी और भारत देश की तरफ से पावर लिफ्टिंग खेल रहे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया था। अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए पवन गुशान को पावरलिफ्टिंग खेल रहे खिलाड़ियों को सही तकनीक के बारे में बताया, जिससे भारत देश के पावरलिफ्टर्स ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
26 जनवरी 2024 को होने वाली चयन प्रक्रिया में कार्यकारिणी सदस्यों, जिसमें विजय पनीर, जितेंद्र सिंह, किशोर कुमार, अमित भोला, दीपक कुमार प्रजापति ने 2024 में जिम्मेदारी मिलने पर अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पवन गुशान को बधाइयां दी।