क्रिकेट जगत के सबसे बड़े करप्शन स्कैंडल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री कॉट ऑउट 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

Mar 10, 2023 - 15:29
 0
क्रिकेट जगत के सबसे बड़े करप्शन स्कैंडल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री कॉट ऑउट 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी
क्रिकेट जगत के सबसे बड़े करप्शन स्कैंडल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री कॉट ऑउट 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी
मुंबई : कॉट आउट एक फीचर लेंथ डॉक्यूमेंट्री है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख देने वाले सबसे बड़े मैच फिक्सिंग स्कैंडल का पर्दाफाश करती है।
   यह एक दिल को धड़का देनेवाली  कहानी है जो भारत में क्रिकेट के प्रक्षेपवक्र को दर्शाती है और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी हुई है और यह एक्सप्लोर करती है कि कैसे क्रिकेट बिरादरी ने सबसे बड़े भ्रष्टाचार घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ी। सुप्रिया सोबती गुप्ता द्वारा निर्देशित मो प्रोडक्शंस के सहयोग से मेघा माथुर द्वारा पैशन पिक्चर्स के तहत निर्मित किया गया है।