फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स अब गाने के ज़रिए भी बता पाएंगे अपनी दिनचर्या
अब वे अपनी स्टोरीज में म्यूजिक स्टिकर्स और अपने फेसबुक प्रोफाइल में अन्य क्रिएटिव तरीकों जैसे, गानों के बोल, लिप सिंक लाइव और पसंदीदा गाने जोड़ सकते हैं।
यह तो आप सभी जानते है की लोग दिन भर में कितना यूज़ करते है फेसबुक और इंस्टाग्राम और सबसे ज़्यादा इन दिनों इन्ही सोशल मीडिया के स्टोरी फ़ीचर को खूब यूज़ किया जा रहा है . शायद लोगों की पोस्ट उतनी नहीं होंगीं जितनी स्टोरीज इन सोशल मीडिया एप्प पर रोज़ लोगों द्वारा डाली जाती है।
लोग दिन भर में कहाँ जाते है क्या करते है वह सब कुछ अपनी स्टोरी फ़ीचर पर शेयर करते है और 24 घंटे तक दूसरे लोग वह स्टोरीज देख सकते है. तो अब स्टोरी फ़ीचर सबसे ज़्यादा यूज़ करने वालों के लिए एक खुशखबरी है जो की फेसबुक और इंस्टाग्राम वालों ने दी है और वह यह है की फेसबुक ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, हम भारत में लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं संगीत के जरिए पेश करने का नया अनुभव दे रहे हैं।
अब वे अपनी स्टोरीज में म्यूजिक स्टिकर्स और अपने फेसबुक प्रोफाइल में अन्य क्रिएटिव तरीकों जैसे, गानों के बोल, लिप सिंक लाइव और पसंदीदा गाने जोड़ सकते हैं। इसी के साथ फेसबुक पर संगीत सुविधा पाने वाला भारत दुनिया का 55वां देश बन गया है। फिलहाल यूजर्स अपनी स्टोरीज में कुछ समय पहले रिलीज हुई कबीर सिंह फिल्म का बेख्याली गाना और नब्बे के दशक की मशहूर आशिकी फिल्म का बस इक सनम चाहिए गाना अपलोड कर सकते हैं। जल्द ही अन्य गाने भी स्टोरीज सेक्शन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।