शौर्य एक सम्मान 2023 का भूतपूर्व डीजीपी मनोज भट्ट ने किया पोस्टर लॉन्च

Dec 27, 2022 - 02:02
Feb 6, 2023 - 14:25
 0
शौर्य एक सम्मान 2023 का भूतपूर्व डीजीपी मनोज भट्ट ने किया पोस्टर लॉन्च
शौर्य एक सम्मान 2023 का भूतपूर्व डीजीपी मनोज भट्ट ने किया पोस्टर लॉन्च

आगामी 23 मार्च 2023 शहीद दिवस के पावन अवसर पर गुलाबी नगरी के दो युवा देशभक्त संदीप सिंह सरना और नीरज शर्मा के द्वारा सैन्य परिवारों व शहीद परिवारों के सम्मान में "शौर्य एक सम्मान - 2023" एक शाम सम्मान के नाम कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है । यह सम्मान समारोह भारत देश के शहीद परिवारों का संबल बढ़ाने एवं भारतीय त्रय सेना के जवानों , पुलिस परिवार के जवानों के द्वारा किए गए विशिष्ठ कार्यों तथा उनके उत्साहवर्धन के लिए किया जा रहा है। 

इस अवसर पर समारोह पूर्व पोस्टर का विधिवत विमोचन राजस्थान पुलिस के भूतपूर्व डीजीपी मनोज भट्ट IPS के कर कमलों से करवाया गया। जिन्होंने ऐसे आयोजन के लिए दोनो युवाओं और टीम को बधाई दी।

Dinesh Kumar Journalist at Sangri Times. Cover : Art, Culture and Music