बिजनेसमैन फैमिली के शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर आए स्टार्स

Mon, 20 Feb 2023 12:14 PM (IST)
 0
बिजनेसमैन फैमिली के शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर आए स्टार्स
बिजनेसमैन फैमिली के शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर आए स्टार्स

राजस्थान इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का एक हब बन चुका है। आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर, पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन अपने शादी समारोहों के लिए जयपुर और राजस्थान के अन्य जगहों को प्राथमिकता दे रहे हैं। 

अभी हाल ही में रामबाग पैलेस में हॉटस्टार के मालिक के बेटे की शादी में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स जयपुर पधारे। इसके अलावा दिल्ली रोड कूकस स्थित एक रिसोर्ट में सम्पन्न हुई ज्वेलरी कारोबारी के बेटे की शादी में भी बॉलीवुड सहित कई अन्य लोगो ने शिरकत की। 
मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी शादी के लिए राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर को चुना और सात फेरे लिए। पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी की बेटी की शादी भी राजस्थान के खींवसर फोर्ट में होनी है। 

आज रविवार को एक होटल कारोबारी की शादी में शामिल होने एक्टर जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे अपनी पत्नी सहित मुम्बई से गुलाबी नगरी जयपुर पहुँचे। गौरतलब है कि एक दिन पहले अनु मलिक भी इसी शादी का हिस्सा बनने जयपुर आ चुके हैं।

Kapil Raj Entertainment Journalist