झलक दिखला जा में दिल खोलकर डांस करना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ने बताया कि शो के पहले सप्ताहांत में उन्होंने हिप-हॉप स्टाइल में डांस किया था। दूसरे सप्ताहांत में उन्होंने पानी में सीडक्टिव डांस किया था। आने वाले सप्ताहांत में वह कॉन्टेम्परी डांस परफॉर्म करेंगी।

Sat, 25 Nov 2023 10:57 AM (IST)
 0
झलक दिखला जा में दिल खोलकर डांस करना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया
झलक दिखला जा में दिल खोलकर डांस करना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया

टीवी की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ रही हैं। शो में आने से पहले वह चोटिल हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी चोट से उबरकर डांस परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया।

उर्वशी ने कहा कि वह 'झलक दिखला जा' में दिल खोलकर डांस करना चाहती हैं। उनके लिए डांस एक अभिव्यक्ति का माध्यम है। वह अपने अंदर मौजूद सभी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना चाहती हैं।

उर्वशी ने बताया कि शो के पहले सप्ताहांत में उन्होंने हिप-हॉप स्टाइल में डांस किया था। दूसरे सप्ताहांत में उन्होंने पानी में सीडक्टिव डांस किया था। आने वाले सप्ताहांत में वह कॉन्टेम्परी डांस परफॉर्म करेंगी।

उर्वशी ने कहा कि उनके कोरियोग्राफर वैभव घुगे उन्हें प्रतियोगिताओं में बेहतर होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन वह कभी-कभी अपनी चोट के बारे में सोचकर कुछ कठिन लिफ्ट या एक्सपेरिमेंट्स करने से बचते हैं। उर्वशी ने कहा कि वह चोट के बावजूद अपने अंदर की प्रतिभा को दिखाना चाहती हैं।

उर्वशी ने हाल ही में अपने डॉक्टर से मुलाकात की थी। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी चोट में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही बिना पट्टी के डांस कर सकेंगी। हालांकि, उन्हें अभी कुछ हफ्तों तक पट्टी के साथ ही परफॉर्म करना होगा।

उर्वशी ने कहा कि वह इस नई चुनौती के लिए भी तैयार हैं।

Junja Ram Journalist at Sangri Times , Cover - Cinema , Entertainment etc. Email: junjaram@sangritimes.com