रॉयल अंदाज में बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ और कियारा ने लिए सात फेरे
अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर।

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं कियारा आडवाणी ने एकदम शाही अंदाज में शादी कर सात फेरे लिए। सिद्धार्थ और कियारा की यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में हुई। जिसमें बॉलीवुड सहित कॉरपोरेट, पॉलिटिक्स क्षेत्र के नामचीन लोगों ने शिरकत की।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में पिछले तीन दिनों से चल रहीं थीं। हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन के बाद सात फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।
इस खूबसूरत जोड़े की शादी में शिरकत करने लगभग पूरा बॉलीवुड ही उमड़ पड़ा। जिसमें करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, ईशा अम्बानी, आकाश अम्बानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दोनों की शादी की थीम को पिंक कलर पर तैयार किया गया था। सिद्धार्थ की बारात में करण जौहर और शाहिद कपूर ने जमकर डांस किया। कियारा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहँगा पहना।