सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर अजीत जोशी ने लाइव सेशन में शेयर किए लाइफ व करियर के सक्सेस टिप्स

प्रतिभा, कौशल और ज्ञान से ही विकास और गौरव का मार्ग खुलता हैः अजीत जोशी।

Mon, 13 Feb 2023 05:35 PM (IST)
 0
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर अजीत जोशी ने लाइव सेशन में शेयर किए लाइफ व करियर के सक्सेस टिप्स
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर अजीत जोशी ने लाइव सेशन में शेयर किए लाइफ व करियर के सक्सेस टिप्स।

राजधानी जयपुर में बुधवार को अजमेर रोड स्थित होटल सिग्नेट पार्क में लाइव एस्ट्रोलॉजी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर अजीत जोशी ने शिरकत की। इस लाइव सेशन में एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से अपनी लाइफ को चेंज कर चुके व बदलाव लाने की कोशिश में लगे काफी लोगों ने हिस्सा लिया। 

एस्ट्रोलॉजर अजीत ने प्रोग्राम में आए सभी लोगों को लाइफ व करियर से जुड़े टिप्स शेयर किए। साथ ही उन्होंने एस्ट्रोलॉजी के जरिए किस तरह अपनी ज़िंदगी में एक नया मुकाम पा सकते हैं, इसके भी उपाय बताए। 

अजीत जोशी ने आगे बताया कि दुनिया में दो तरह के लोग हैं एक जो नकल कर आगे बढ़ते हैं और दूसरे वे जो अपना रास्ता कौशल और ज्ञान के बल पर बनाते हैं। इसके बाद एक श्रेणी वो है जो अव्यवस्‍था को तोड़ नए आयाम स्‍थापित करते हैं। 

गौरतलब है कि अपने करियर में पांच लाख से अधिक लोगों की सेवा कर चुके अजीत जोशी ने कई मशहूर हस्तियों और उद्योगों में प्रमुख नामों के लिए भी काम किया है और इसी के चलते वे अपने उद्योग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके काम के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। ज्योतिष के हर पहलू को समझ के साथ लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का लगातार काम कर रहे जोशी लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।

Pankaj Kumawat Entertainment Journalist